फिरोजाबाद: जिले में एक परिवार फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गया और परिवार के मुखिया की मौत हो गयी. यह परिवार गंगा दशहरा की रात में खाने के साथ-साथ दूध और जलेबी खाकर सोया था. रात में ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी. सुबह पांच लोगों को गंभीर हालत में आगरा ले जाया गया.
वहां डॉक्टरों ने परिवार के मुखिया को मृत घोषित कर दिया. आशंका है कि दूध या जलेबी में कोई पदार्थ दूषित होने के कारण परिवार के सभी लोगों की तबीयत खराब हो गयी. टूंडला थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव में रहने वाले सत्यपाल यादव ने अपने खेतों पर मकान बनाया है.
इसमें वह अपनी पत्नी उर्मिला, पिता साहब सिंह यादव, बेटा बंटी और बेटी सिमरन के साथ रहते थे. यह सभी लोग गंगा दशहरा के मौके पर रात में खाना और दूध जलेबी खाने के बाद सो गए. रात में सभी अचेत हो गए. सुबह बंटी को होश आया, तो उसने गांव में रहने वाले अपने चाचा विश्वनाथ को फोन किया.
विश्वनाथ सभी को आगरा के एक निजी अस्पताल में लेकर गये. डॉक्टरों ने उनकी हालत देखकर तुरंत एडमिट कर लिया. साथ ही सत्यपाल को मृत घोषित कर दिया. बंटी को छोड़कर अन्य सदस्यों की हालत अब भी गंभीर बतायी जा रही है. बंटी ने बताया कि रात में सभी ने दूध-जलेबी खायी थी.
आशंका है कि दूध-जलेबी की वजह से फूड पॉइजनिंग हुई और सभी की हालत खराब हो गयी. इस मामले में टूंडला इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने कहा कि मीडिया से ही उनको मामले की जानकारी हुई है. परिजनों के होश में आने पर तहरीर के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बहराइच में लोगों की भीड़ देखकर पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम