ETV Bharat / state

2025 संगठन ईयर, अगले 3 साल कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पर फोकस: दीपक बैज - DEEPAK BAIJ ON ORGANIZATION

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि बूथ लेवल से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन को मजबूत करेंगे.

Deepak Baij
पीसीसी चीफ दीपक बैज (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : March 26, 2025 at 12:48 PM IST

Updated : March 26, 2025 at 1:27 PM IST

3 Min Read

राजनांदगांव: साहू समाज ने भक्त माता कर्मा जयंति कार्यक्रम का आयोजन किया. राजनांदगांव में हुए इस कार्यक्रम में कांग्रेस पीसीसी चीफ दीपक बैज भी शामिल हुए. उन्होंने साहू समाज के लोगों को शुभकामनाएं दीं. मीडिया से बातचीत के दौरान दीपक बैज ने कांग्रेस संगठन की मजबूती, नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर चर्चा की. वहीं धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा को घेरा.

संगठन पर फोकस: मीडिया से बातचीत में दीपक बैज ने कहा कि विधासनभा, लोकसभा, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव भी समाप्त हो गए हैं. अब जो तीन साल हैं, वह संगठन के लिए हैं. एआईसीसी ने 2025 को संगठन ईयर घोषित किया गया है. संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है.

बूथ, मंडल, जिला, प्रदेश स्तर पर संगठन को मजबूत करेंगे, जिसकी शुरुआत हो चुकी है-दीपक बैज, पीसीसी चीफ, छत्तीसगढ़

नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर दीपक बैज की प्रतिक्रिया: दीपक बैज ने निकायों में नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर कहा कि सभी नगर निगम में पर्यवेक्षक नियुक्त किए. सीनियर नेताओं और पार्षदों से चर्चा की है. तीन लोगों का पैनल आया है. जहां भी पैनल आया है, वहां चर्चा करेंगे. बहुत जल्द दस नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करेंगे.

पीसीसी चीफ दीपक बैज (ETV Bharat Chhattisgarh)

धर्मांतरण मुद्दे पर भाजपा पर वार: दीपक बैज ने आरोप लगाया कि धर्मांतरण सबसे ज्यादा भाजपा के शासन में हुआ. उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि धर्मांतरण को लेकर भाजपा नेता कई बार बयान तो देते हैं कि कानून बनाएंगे, लेकिन अबतक कोई कानून नहीं बनाया गया है.

भाजपा, धर्मांतरण को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है. इस मुद्दे पर सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए-दीपक बैज, पीसीसी चीफ, छत्तीसगढ़

Deepak baij on conversion
राजनांदगांव में दीपक बैज (ETV Bharat Chhattisgarh)

जल संकट पर घेरा: दीपक बैज ने ये भी कहा कि विधानसभा में पानी के मुद्दे पर सवाल उठे. कहीं पाइपलाइन बिछी ही नहीं है. जहां पानी नहीं है, वहां भी टंकी बन गई. पीएचई विभाग में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है.

भाजपा पर निशाना: दीपक बैज ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के मुद्दे पर कहा,''अगर गद्दार उन्होंने कहा तो कौनसा गलत कहा. क्या आपने शिवसेना को तोड़कर अलग पार्टी नहीं बनाई? क्या आपने शिवसेना से विधायकों को तोड़कर सरकार नहीं बनाया? उन्होंने पहली बार यह शब्द का प्रयोग तो नहीं किया है. लोकतंत्र की हत्या है. अभिव्यक्ति की हत्या है.'' दीपक बैज ने आरोप लगाया कि जहां जहां भाजपा की सरकार है, वहां लोकतंत्र खत्म हो चुका है, लोगों की आवाज दबाई जा रही है. महाराष्ट्र सरकार वहां डर और भय की राजनीति कर रही है. वर्तमान मुद्दों से प्रदेश और देश की जनता को डायवर्ट करने की कोशिश की जा रही है.

भूपेश बघेल के घर सीबीआई, दुर्ग रायपुर में कई जगहों पर छापा, IPS के ठिकानों पर भी पहुंची टीम
2006 से पहले रिटायर कर्मचारियों को 4 महीने में छठवें वेतन आयोग के तहत पेंशन: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
जिला पंचायत की नई टीम गांवों में फिर से लाएगी सुराज : डिप्टी सीएम अरुण साव

राजनांदगांव: साहू समाज ने भक्त माता कर्मा जयंति कार्यक्रम का आयोजन किया. राजनांदगांव में हुए इस कार्यक्रम में कांग्रेस पीसीसी चीफ दीपक बैज भी शामिल हुए. उन्होंने साहू समाज के लोगों को शुभकामनाएं दीं. मीडिया से बातचीत के दौरान दीपक बैज ने कांग्रेस संगठन की मजबूती, नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर चर्चा की. वहीं धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा को घेरा.

संगठन पर फोकस: मीडिया से बातचीत में दीपक बैज ने कहा कि विधासनभा, लोकसभा, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव भी समाप्त हो गए हैं. अब जो तीन साल हैं, वह संगठन के लिए हैं. एआईसीसी ने 2025 को संगठन ईयर घोषित किया गया है. संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है.

बूथ, मंडल, जिला, प्रदेश स्तर पर संगठन को मजबूत करेंगे, जिसकी शुरुआत हो चुकी है-दीपक बैज, पीसीसी चीफ, छत्तीसगढ़

नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर दीपक बैज की प्रतिक्रिया: दीपक बैज ने निकायों में नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर कहा कि सभी नगर निगम में पर्यवेक्षक नियुक्त किए. सीनियर नेताओं और पार्षदों से चर्चा की है. तीन लोगों का पैनल आया है. जहां भी पैनल आया है, वहां चर्चा करेंगे. बहुत जल्द दस नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करेंगे.

पीसीसी चीफ दीपक बैज (ETV Bharat Chhattisgarh)

धर्मांतरण मुद्दे पर भाजपा पर वार: दीपक बैज ने आरोप लगाया कि धर्मांतरण सबसे ज्यादा भाजपा के शासन में हुआ. उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि धर्मांतरण को लेकर भाजपा नेता कई बार बयान तो देते हैं कि कानून बनाएंगे, लेकिन अबतक कोई कानून नहीं बनाया गया है.

भाजपा, धर्मांतरण को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है. इस मुद्दे पर सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए-दीपक बैज, पीसीसी चीफ, छत्तीसगढ़

Deepak baij on conversion
राजनांदगांव में दीपक बैज (ETV Bharat Chhattisgarh)

जल संकट पर घेरा: दीपक बैज ने ये भी कहा कि विधानसभा में पानी के मुद्दे पर सवाल उठे. कहीं पाइपलाइन बिछी ही नहीं है. जहां पानी नहीं है, वहां भी टंकी बन गई. पीएचई विभाग में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है.

भाजपा पर निशाना: दीपक बैज ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के मुद्दे पर कहा,''अगर गद्दार उन्होंने कहा तो कौनसा गलत कहा. क्या आपने शिवसेना को तोड़कर अलग पार्टी नहीं बनाई? क्या आपने शिवसेना से विधायकों को तोड़कर सरकार नहीं बनाया? उन्होंने पहली बार यह शब्द का प्रयोग तो नहीं किया है. लोकतंत्र की हत्या है. अभिव्यक्ति की हत्या है.'' दीपक बैज ने आरोप लगाया कि जहां जहां भाजपा की सरकार है, वहां लोकतंत्र खत्म हो चुका है, लोगों की आवाज दबाई जा रही है. महाराष्ट्र सरकार वहां डर और भय की राजनीति कर रही है. वर्तमान मुद्दों से प्रदेश और देश की जनता को डायवर्ट करने की कोशिश की जा रही है.

भूपेश बघेल के घर सीबीआई, दुर्ग रायपुर में कई जगहों पर छापा, IPS के ठिकानों पर भी पहुंची टीम
2006 से पहले रिटायर कर्मचारियों को 4 महीने में छठवें वेतन आयोग के तहत पेंशन: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
जिला पंचायत की नई टीम गांवों में फिर से लाएगी सुराज : डिप्टी सीएम अरुण साव
Last Updated : March 26, 2025 at 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.