राजनांदगांव: साहू समाज ने भक्त माता कर्मा जयंति कार्यक्रम का आयोजन किया. राजनांदगांव में हुए इस कार्यक्रम में कांग्रेस पीसीसी चीफ दीपक बैज भी शामिल हुए. उन्होंने साहू समाज के लोगों को शुभकामनाएं दीं. मीडिया से बातचीत के दौरान दीपक बैज ने कांग्रेस संगठन की मजबूती, नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर चर्चा की. वहीं धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा को घेरा.
संगठन पर फोकस: मीडिया से बातचीत में दीपक बैज ने कहा कि विधासनभा, लोकसभा, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव भी समाप्त हो गए हैं. अब जो तीन साल हैं, वह संगठन के लिए हैं. एआईसीसी ने 2025 को संगठन ईयर घोषित किया गया है. संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है.
बूथ, मंडल, जिला, प्रदेश स्तर पर संगठन को मजबूत करेंगे, जिसकी शुरुआत हो चुकी है-दीपक बैज, पीसीसी चीफ, छत्तीसगढ़
नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर दीपक बैज की प्रतिक्रिया: दीपक बैज ने निकायों में नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर कहा कि सभी नगर निगम में पर्यवेक्षक नियुक्त किए. सीनियर नेताओं और पार्षदों से चर्चा की है. तीन लोगों का पैनल आया है. जहां भी पैनल आया है, वहां चर्चा करेंगे. बहुत जल्द दस नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करेंगे.
धर्मांतरण मुद्दे पर भाजपा पर वार: दीपक बैज ने आरोप लगाया कि धर्मांतरण सबसे ज्यादा भाजपा के शासन में हुआ. उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि धर्मांतरण को लेकर भाजपा नेता कई बार बयान तो देते हैं कि कानून बनाएंगे, लेकिन अबतक कोई कानून नहीं बनाया गया है.
भाजपा, धर्मांतरण को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है. इस मुद्दे पर सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए-दीपक बैज, पीसीसी चीफ, छत्तीसगढ़

जल संकट पर घेरा: दीपक बैज ने ये भी कहा कि विधानसभा में पानी के मुद्दे पर सवाल उठे. कहीं पाइपलाइन बिछी ही नहीं है. जहां पानी नहीं है, वहां भी टंकी बन गई. पीएचई विभाग में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है.
भाजपा पर निशाना: दीपक बैज ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के मुद्दे पर कहा,''अगर गद्दार उन्होंने कहा तो कौनसा गलत कहा. क्या आपने शिवसेना को तोड़कर अलग पार्टी नहीं बनाई? क्या आपने शिवसेना से विधायकों को तोड़कर सरकार नहीं बनाया? उन्होंने पहली बार यह शब्द का प्रयोग तो नहीं किया है. लोकतंत्र की हत्या है. अभिव्यक्ति की हत्या है.'' दीपक बैज ने आरोप लगाया कि जहां जहां भाजपा की सरकार है, वहां लोकतंत्र खत्म हो चुका है, लोगों की आवाज दबाई जा रही है. महाराष्ट्र सरकार वहां डर और भय की राजनीति कर रही है. वर्तमान मुद्दों से प्रदेश और देश की जनता को डायवर्ट करने की कोशिश की जा रही है.