कानपुर: गोवा की तरह अब कानपुर में आनंद ले सकते हैं. जिस तरह लोग गोवा में नदी के ऊपर ऊंची उड़ान भरते हुए पैरासिलिंग का लुत्फ उठाते हैं. ठीक वैसे ही अब कानपुर के गंगा बैराज पर बने बोट क्लब में गंगा की लहरों के ऊपर उड़ान भर सकेंगे. यहां पर पैरासिलिंग की शुरुआत कर दी गई है. शाम को बोट क्लब पर युवाओं और लोगों की जो भीड़ उमड़ रही है, उसमें सबसे अधिक मांग पैरासिलिंग की है.
यही नहीं, ऊपरी हिस्से से नीचे उतरते समय गंगा के ऊपर ही फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के कांसेप्ट पर जो परिसर बनाया गया है, उसमें लहरों और तेज हवाओं के बीच लोग अपना मनपसंद खाना भी खा सकते हैं. यह सुविधा शाम को ही उपलब्ध रहेगी. ऊपरी हिस्से में बनी कैंटीन में आर्डर देने के बाद सेल्फ सर्विस के चलते लोगों को अपना स्नैक्स, चाय, कॉफी, कोल्डड्रिंक लेनी होगी.
इसके बाद फिर बोट क्लब में गंगा की लहरों के ऊपर बने फ्लोटिंग नुमा रेस्टोरेंट में उसका स्वाद लिया जा सकेगा. बोट क्लब पर मौजूद जीएम आशीष तिवारी ने बताया कि दर्शकों की बहुत समय से मांग थी कि यहां पर पैरासिलिंग शुरू हो. जिसके बाद प्रशिक्षित स्टाफ की देखरेख में इसे शुरू कराया है.

