ETV Bharat / state

गोवा जैसी अब कानपुर में मौज; गंगा की लहरों के ऊपर भरें उड़ान, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में खाइये मनपसंद व्यंजन - KANPUR BOAT CLUB

गंगा बैराज स्थित बोट क्लब में उमड़ रही भीड़, पैंटून, मोटर बोट राइड्स का भी ले रहे आनंद, बच्चों के लिए चल रही टॉय ट्रेन

Etv Bharat
गंगा बैराज पर बना फ्लोटिंग रेस्टोरेंट. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2025 at 11:22 AM IST

2 Min Read

कानपुर: गोवा की तरह अब कानपुर में आनंद ले सकते हैं. जिस तरह लोग गोवा में नदी के ऊपर ऊंची उड़ान भरते हुए पैरासिलिंग का लुत्फ उठाते हैं. ठीक वैसे ही अब कानपुर के गंगा बैराज पर बने बोट क्लब में गंगा की लहरों के ऊपर उड़ान भर सकेंगे. यहां पर पैरासिलिंग की शुरुआत कर दी गई है. शाम को बोट क्लब पर युवाओं और लोगों की जो भीड़ उमड़ रही है, उसमें सबसे अधिक मांग पैरासिलिंग की है.

यही नहीं, ऊपरी हिस्से से नीचे उतरते समय गंगा के ऊपर ही फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के कांसेप्ट पर जो परिसर बनाया गया है, उसमें लहरों और तेज हवाओं के बीच लोग अपना मनपसंद खाना भी खा सकते हैं. यह सुविधा शाम को ही उपलब्ध रहेगी. ऊपरी हिस्से में बनी कैंटीन में आर्डर देने के बाद सेल्फ सर्विस के चलते लोगों को अपना स्नैक्स, चाय, कॉफी, कोल्डड्रिंक लेनी होगी.

कानपुर बोट क्लब. (Video Credit; ETV Bharat)

इसके बाद फिर बोट क्लब में गंगा की लहरों के ऊपर बने फ्लोटिंग नुमा रेस्टोरेंट में उसका स्वाद लिया जा सकेगा. बोट क्लब पर मौजूद जीएम आशीष तिवारी ने बताया कि दर्शकों की बहुत समय से मांग थी कि यहां पर पैरासिलिंग शुरू हो. जिसके बाद प्रशिक्षित स्टाफ की देखरेख में इसे शुरू कराया है.

Photo Credit; ETV Bharat
गंगा बैराज. (Photo Credit; ETV Bharat)
80 मीटर ऊंचाई तक पहुंचते लोग: जीएम आशीष तिवारी ने बताया कि गंगा के एक बड़े भाग में लोगों को पैरासिलिंग कराई जा रही है. इसमें हमने जो मानक तय किए हैं, उसके मुताबिक 80 मीटर ऊंचाई तक लोग जा सकते हैं. एक साथ हम दो लोगों को अनुमति देते हैं. हालांकि, बोट पर तीन कर्मी (पूरी तरह से प्रशिक्षित) मौजूद रहते हैं. इसके बाद गंगा के एक भाग का एक चक्कर लगाकर बोट वापस आ जाती है. आशीष ने बताया, लोग पैरासिलिंग के साथ मोटर बोट, पैंटून बोट समेत अन्य बोट की राइड्स भी ले रहे हैं. आने वाले दिनों में अब लोगों के लिए जेट स्की बोट भी आने वाली है.
Photo Credit; ETV Bharat
कानपुर बोड क्लब. (Photo Credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें-कानपुर वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 करोड़ से गंगा बैराज पर बनेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, क्रूज भी चलेगा - Ganga Barrage Floating Restaurant

कानपुर: गोवा की तरह अब कानपुर में आनंद ले सकते हैं. जिस तरह लोग गोवा में नदी के ऊपर ऊंची उड़ान भरते हुए पैरासिलिंग का लुत्फ उठाते हैं. ठीक वैसे ही अब कानपुर के गंगा बैराज पर बने बोट क्लब में गंगा की लहरों के ऊपर उड़ान भर सकेंगे. यहां पर पैरासिलिंग की शुरुआत कर दी गई है. शाम को बोट क्लब पर युवाओं और लोगों की जो भीड़ उमड़ रही है, उसमें सबसे अधिक मांग पैरासिलिंग की है.

यही नहीं, ऊपरी हिस्से से नीचे उतरते समय गंगा के ऊपर ही फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के कांसेप्ट पर जो परिसर बनाया गया है, उसमें लहरों और तेज हवाओं के बीच लोग अपना मनपसंद खाना भी खा सकते हैं. यह सुविधा शाम को ही उपलब्ध रहेगी. ऊपरी हिस्से में बनी कैंटीन में आर्डर देने के बाद सेल्फ सर्विस के चलते लोगों को अपना स्नैक्स, चाय, कॉफी, कोल्डड्रिंक लेनी होगी.

कानपुर बोट क्लब. (Video Credit; ETV Bharat)

इसके बाद फिर बोट क्लब में गंगा की लहरों के ऊपर बने फ्लोटिंग नुमा रेस्टोरेंट में उसका स्वाद लिया जा सकेगा. बोट क्लब पर मौजूद जीएम आशीष तिवारी ने बताया कि दर्शकों की बहुत समय से मांग थी कि यहां पर पैरासिलिंग शुरू हो. जिसके बाद प्रशिक्षित स्टाफ की देखरेख में इसे शुरू कराया है.

Photo Credit; ETV Bharat
गंगा बैराज. (Photo Credit; ETV Bharat)
80 मीटर ऊंचाई तक पहुंचते लोग: जीएम आशीष तिवारी ने बताया कि गंगा के एक बड़े भाग में लोगों को पैरासिलिंग कराई जा रही है. इसमें हमने जो मानक तय किए हैं, उसके मुताबिक 80 मीटर ऊंचाई तक लोग जा सकते हैं. एक साथ हम दो लोगों को अनुमति देते हैं. हालांकि, बोट पर तीन कर्मी (पूरी तरह से प्रशिक्षित) मौजूद रहते हैं. इसके बाद गंगा के एक भाग का एक चक्कर लगाकर बोट वापस आ जाती है. आशीष ने बताया, लोग पैरासिलिंग के साथ मोटर बोट, पैंटून बोट समेत अन्य बोट की राइड्स भी ले रहे हैं. आने वाले दिनों में अब लोगों के लिए जेट स्की बोट भी आने वाली है.
Photo Credit; ETV Bharat
कानपुर बोड क्लब. (Photo Credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें-कानपुर वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 करोड़ से गंगा बैराज पर बनेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, क्रूज भी चलेगा - Ganga Barrage Floating Restaurant

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.