ETV Bharat / state

दुबई से काठमांडू जा रही फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैडिंग, भोपाल से लखनऊ पहुंचे विमान में लगेज न मिलने पर यात्रियों का हंगामा - RUCKUS AT LUCKNOW AIRPORT

काठमांडू में तकनीकी कारणों से उतरने की नहीं मिली थी परमिशन

प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 16, 2025 at 2:38 PM IST

2 Min Read

लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह अन्तर्राष्ट्रीय विमान की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. विमान दुबई से काठमांडू जा रहा था. विमान के पायलट ने फ्यूल कम होने पर लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति मांगी. फ्यूल भराने के 50 मिनट बाद विमान काठमांडू रवाना हो गया. वहीं भोपाल से दिल्ली वाया लखनऊ पहुंचे यात्रियों ने लगेज न मिलने पर एयरपोर्ट पर यात्री ने जमकर हंगामा किया.

लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की नाराजगी. (ETV)

दुबई से काठमांडू फ्लाइट रात 2 बजे उड़ान भर सुबह 8 बजे काठमाण्डू पहुंचती है. बुधवार को भी विमान ने अपने तय समय से काठमांडू के लिए उड़ान भरी थी. तकनीकी कारणों से विमान को काठमांडू में उतरने की परमिशन नहीं मिल सकी. विमान कई चक्कर काटने के बाद लखनऊ आ गया. इसी दौरान विमान के पायलट को ईंधन कम होने की जानकारी हुई. इसके बाद लखनऊ एयर ट्रैफिक कंट्रोल से लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की परमीशन मांगी. परमीशन मिलने क बाद विमान को सुबह 9.40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया. ईधन भरवाने के करीब 50 मिनट बाद विमान काठमाण्डू के लिए रवाना हो सका. विमान में क्रू मेम्बर सहित कुल 157 लोग सवार थे.

वहीं इससे पहले मंगलवार देर रात भोपाल से लखनऊ पहुंचे यात्रियों ने लगेज न मिलने पर हंगामा शुरू कर दिया. यात्री काफी देर तक इण्डिगो स्टाफ से अपना लगेज तुरन्त मंगाने व नुकसान की भरपाई करने के लिए अड़े रहे. बाद में सुरक्षा कर्मियों ने समझाबुझाकर मामला शांत कराया. विमान संख्या 6ई2587 से कुछ यात्री भोपाल से दिल्ली पहुंचे. इन यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट से लखनऊ जाना था. दिल्ली में कनेक्टिंग विमान संख्या 6ई2703 से यात्री लखनऊ के लिए रवाना हुए. विमान तय समय से लगभग 2 घंटे विलंब से पहुंचा.

यात्री जब लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे तो कुछ को लगेज नहीं मिला. जिसको लेकर यात्री एयरपोर्ट पर हंगामा करने लगे. एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ सुबह दुबई से काठमांडू जाने वाले विमान की इमरजेंसी लैडिंग हुई थी. वहीं लगेज न आने को लेकर हल्की-फुल्की बातचीत हुई है. हंगामा जैसी कोई बात नहीं है.

यह भी पढ़ें: अंसल API 1000 करोड़ का घोटाला; सीएम योगी सख्त, 15 दिन में जांच पूरी करने के आदेश - ANSAL API SCAM

लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह अन्तर्राष्ट्रीय विमान की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. विमान दुबई से काठमांडू जा रहा था. विमान के पायलट ने फ्यूल कम होने पर लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति मांगी. फ्यूल भराने के 50 मिनट बाद विमान काठमांडू रवाना हो गया. वहीं भोपाल से दिल्ली वाया लखनऊ पहुंचे यात्रियों ने लगेज न मिलने पर एयरपोर्ट पर यात्री ने जमकर हंगामा किया.

लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की नाराजगी. (ETV)

दुबई से काठमांडू फ्लाइट रात 2 बजे उड़ान भर सुबह 8 बजे काठमाण्डू पहुंचती है. बुधवार को भी विमान ने अपने तय समय से काठमांडू के लिए उड़ान भरी थी. तकनीकी कारणों से विमान को काठमांडू में उतरने की परमिशन नहीं मिल सकी. विमान कई चक्कर काटने के बाद लखनऊ आ गया. इसी दौरान विमान के पायलट को ईंधन कम होने की जानकारी हुई. इसके बाद लखनऊ एयर ट्रैफिक कंट्रोल से लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की परमीशन मांगी. परमीशन मिलने क बाद विमान को सुबह 9.40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया. ईधन भरवाने के करीब 50 मिनट बाद विमान काठमाण्डू के लिए रवाना हो सका. विमान में क्रू मेम्बर सहित कुल 157 लोग सवार थे.

वहीं इससे पहले मंगलवार देर रात भोपाल से लखनऊ पहुंचे यात्रियों ने लगेज न मिलने पर हंगामा शुरू कर दिया. यात्री काफी देर तक इण्डिगो स्टाफ से अपना लगेज तुरन्त मंगाने व नुकसान की भरपाई करने के लिए अड़े रहे. बाद में सुरक्षा कर्मियों ने समझाबुझाकर मामला शांत कराया. विमान संख्या 6ई2587 से कुछ यात्री भोपाल से दिल्ली पहुंचे. इन यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट से लखनऊ जाना था. दिल्ली में कनेक्टिंग विमान संख्या 6ई2703 से यात्री लखनऊ के लिए रवाना हुए. विमान तय समय से लगभग 2 घंटे विलंब से पहुंचा.

यात्री जब लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे तो कुछ को लगेज नहीं मिला. जिसको लेकर यात्री एयरपोर्ट पर हंगामा करने लगे. एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ सुबह दुबई से काठमांडू जाने वाले विमान की इमरजेंसी लैडिंग हुई थी. वहीं लगेज न आने को लेकर हल्की-फुल्की बातचीत हुई है. हंगामा जैसी कोई बात नहीं है.

यह भी पढ़ें: अंसल API 1000 करोड़ का घोटाला; सीएम योगी सख्त, 15 दिन में जांच पूरी करने के आदेश - ANSAL API SCAM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.