पटना: राजधानी पटना में दर्दनाक हादसा हुआ है. नहाने के दौरान 5 युवक गंगा नदी में डूब गए. हालांकि 2 लोगों को गोताखोरों ने बाहर निकाल लिया है लेकिन बाकी तीनों को नहीं बचाया जा सका है. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं, जो शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. घटना जिले के मोकामा प्रखंड के हाथीदह थाना क्षेत्र के दरियापुर की है.
कैसे हुआ हादसा?: बताया जाता है कि परिवार में किसी की शादी थी. इसी बीच ये सभी पांचों युवक गांगा नदी में नहाने गए थे. जहां गहराई का अंदाजा नहीं रहा और एक के बाद एक सभी डूबने लगे. हालांकि स्थानीय गोताखोरों ने किसी तरह से दो युवकों को बचा लिया लेकिन तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई. तीनों के शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया है.
ईद की छुट्टी में आए थे घर: सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. मृतकों की पहचान मोहम्मद मेराज, मोहम्मद इब्राहिम और मोहम्मद अमीर के रूप में हुई है. ये सभी बिहार से बाहर रहकर काम करते थे. ईद के मौके पर अपने घर आए थे. इसी बीच शादी समारोह में शामिल होने के लिए रुक गए थे. अब इस हादसे में तीनों की मौत हो गई.
क्या बोले थानाध्यक्ष?: वहीं, घटना के संबंध में हाथीदह थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने 3 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई है. हालांकि दो लोगों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया है. फिलहाल सभी को अस्पताल भेजकर छानबीन शुरू कर दी गई है.
"गंगा नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत की सूचना मिली है. सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय लोगों की मदद से दो युवकों को बचा लिया गया है."- दिनेश कुमार, थानाध्यक्ष, हाथीदह थाना, पटना
ये भी पढ़ें: बख्तियारपुर में नहाने के दौरान 9 युवक धोवा नदी में डूबे, गोताखोरों ने 5 का बचाया, 4 युवक लापता