ETV Bharat / state

उत्तराखंड को मिले 1238 नर्सिंग अधिकारी, 5 मेडिकल कॉलेज और कैंसर इंस्टीट्यूट में होंगे तैनात - UTTARAKHAND NURSING OFFICER

उत्तराखंड के पांच मेडिकल कॉलेजों और कैंसर संस्थान को 1238 नर्सिंग ऑफिसर मिले. सभी नर्सिंग अधिकारियों को रिक्त पदों के सापेक्ष तैनाती दी गई.

Uttarakhand Nursing Officer
उत्तराखंड को मिले 1238 नर्सिंग अधिकारी (FILE PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 3, 2025 at 11:34 PM IST

2 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड के पांच मेडिकल कॉलेजों और कैंसर संस्थान को 1238 नर्सिंग अधिकारी मिल गए हैं. चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से चयनित हुए नर्सिंग अधिकारियों को तैनाती स्थल भी आवंटित कर दिए गए. चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से नर्सिंग अधिकारियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. इन सभी अधिकारियों को संबंधित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य नियुक्ति पत्र देंगे.

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य के 5 मेडिकल कॉलेज और स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट हल्द्वानी में नर्सिंग अधिकारियों को तैनाती दे दी गई है. इन सभी अधिकारियों की नियुक्ति होने से मेडिकल कॉलेजों से जुड़े चिकित्सालयों में स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर सुधार होगा.

चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना का कहना है कि सभी नर्सिंग अधिकारियों को रिक्त पदों के सापेक्ष तैनाती दी गई है. उन्होंने बताया कि इसमें राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के लिए 248, अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के लिए 189, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के लिए 221 जबकि देहरादून के लिए 271, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के लिए 245 और स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट हल्द्वानी में 64 नर्सिंग अधिकारी शामिल हैं.

डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि सभी अधिकारियों को अपने शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ तैनाती स्थल पर जाना होगा. जहां पर कॉलेज प्रशासन की तरफ से उनके मूल प्रमाण पत्रों को सत्यापित किया जाएगा. इसके बाद ही इन्हें नियुक्ति पत्र देकर तैनाती दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:दून मेडिकल कॉलेज के लिए खुशखबरी, जल्द तैनात होंगे 300 नर्सिंग ऑफिसर, जानिये कब मिलेगी नियुक्ति

देहरादून: उत्तराखंड के पांच मेडिकल कॉलेजों और कैंसर संस्थान को 1238 नर्सिंग अधिकारी मिल गए हैं. चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड से चयनित हुए नर्सिंग अधिकारियों को तैनाती स्थल भी आवंटित कर दिए गए. चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से नर्सिंग अधिकारियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. इन सभी अधिकारियों को संबंधित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य नियुक्ति पत्र देंगे.

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य के 5 मेडिकल कॉलेज और स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट हल्द्वानी में नर्सिंग अधिकारियों को तैनाती दे दी गई है. इन सभी अधिकारियों की नियुक्ति होने से मेडिकल कॉलेजों से जुड़े चिकित्सालयों में स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर सुधार होगा.

चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना का कहना है कि सभी नर्सिंग अधिकारियों को रिक्त पदों के सापेक्ष तैनाती दी गई है. उन्होंने बताया कि इसमें राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के लिए 248, अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के लिए 189, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के लिए 221 जबकि देहरादून के लिए 271, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के लिए 245 और स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट हल्द्वानी में 64 नर्सिंग अधिकारी शामिल हैं.

डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि सभी अधिकारियों को अपने शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ तैनाती स्थल पर जाना होगा. जहां पर कॉलेज प्रशासन की तरफ से उनके मूल प्रमाण पत्रों को सत्यापित किया जाएगा. इसके बाद ही इन्हें नियुक्ति पत्र देकर तैनाती दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:दून मेडिकल कॉलेज के लिए खुशखबरी, जल्द तैनात होंगे 300 नर्सिंग ऑफिसर, जानिये कब मिलेगी नियुक्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.