ETV Bharat / state

शादी समारोह में आयी किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पांच आरोपी गिरफ्तार - MOLESTATION WITH MINOR

दुमका में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक की घटना हुई है.

Five boys arrested for molesting minor girl in Dumka
मुफस्सिल थाना भवन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 19, 2025 at 11:42 PM IST

2 Min Read

दुमकाः जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पांच आरोपियों को शिकंजे में ले लिया है.

शादी समारोह में आई थी लड़की

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में आयी एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ सुनसान जंगल में ले जाकर पांच लड़कों ने उसके साथ दरिंदगी बरती. पीड़िता के बयान पर पांच युवकों रंजीत टुडू, सरुण ऊर्फ बिट्टू हेम्ब्रम, सुरमी उर्फ बोनी टुडू, जॉनी मुर्मू और अनिल हेम्ब्रम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई.

इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में छापेमारी की और नामजद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार पीड़िता दुमका के ही शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वह अपने जीजा और बहन के साथ मुफस्सिल थाना अन्तर्गत एक गांव में एक रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने के लिए आयी थी.

किशोरी जिस घर में आयी थी, वहां पर सोने के लिए जगह नहीं थी. इसलिए वह पड़ोस के एक घर में सोने के लिए चली गई. उस पड़ोस के घर में गांव का ही रंजीत टुडू भी सोया हुआ था. किशोरी को अकेले देख रंजीत उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुराचार किया. जिसके बाद उसने अपने चार अन्य साथियों को भी बुला लिया.

किशोरी किसी तरह से अपने रिश्तेदार के घर पहुंची और आपबीती सुनाई. थोड़ी देर में घटना की जानकारी पूरे गांव को हो गई. ग्रामीणों ने सभी आरोपियों की पहचान की और उनसे पूछताछ की. बाद में ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को थाना भेज दिया. वे थाना पहुंचे और पांचों आरोपियों के विरुद्ध लिखित शिकायत की.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस पूरे मामले पर मुफस्सिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने बताया कि इस जघन्य वारदात में शामिल पांच युवकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार भी कर लिया है. इसमें अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- शादी में शामिल होने गई नाबालिग से गुमला में सामूहिक दुष्कर्म, छह आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- पलामू में आदिवासी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- प्रेमिका के साथ हुए दुष्कर्म का बदला लेने के लिए हुआ डबल मर्डर, पुलिस का बड़ा खुलासा!

दुमकाः जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पांच आरोपियों को शिकंजे में ले लिया है.

शादी समारोह में आई थी लड़की

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में आयी एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ सुनसान जंगल में ले जाकर पांच लड़कों ने उसके साथ दरिंदगी बरती. पीड़िता के बयान पर पांच युवकों रंजीत टुडू, सरुण ऊर्फ बिट्टू हेम्ब्रम, सुरमी उर्फ बोनी टुडू, जॉनी मुर्मू और अनिल हेम्ब्रम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई.

इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में छापेमारी की और नामजद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार पीड़िता दुमका के ही शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वह अपने जीजा और बहन के साथ मुफस्सिल थाना अन्तर्गत एक गांव में एक रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने के लिए आयी थी.

किशोरी जिस घर में आयी थी, वहां पर सोने के लिए जगह नहीं थी. इसलिए वह पड़ोस के एक घर में सोने के लिए चली गई. उस पड़ोस के घर में गांव का ही रंजीत टुडू भी सोया हुआ था. किशोरी को अकेले देख रंजीत उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुराचार किया. जिसके बाद उसने अपने चार अन्य साथियों को भी बुला लिया.

किशोरी किसी तरह से अपने रिश्तेदार के घर पहुंची और आपबीती सुनाई. थोड़ी देर में घटना की जानकारी पूरे गांव को हो गई. ग्रामीणों ने सभी आरोपियों की पहचान की और उनसे पूछताछ की. बाद में ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को थाना भेज दिया. वे थाना पहुंचे और पांचों आरोपियों के विरुद्ध लिखित शिकायत की.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस पूरे मामले पर मुफस्सिल थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने बताया कि इस जघन्य वारदात में शामिल पांच युवकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार भी कर लिया है. इसमें अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- शादी में शामिल होने गई नाबालिग से गुमला में सामूहिक दुष्कर्म, छह आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- पलामू में आदिवासी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- प्रेमिका के साथ हुए दुष्कर्म का बदला लेने के लिए हुआ डबल मर्डर, पुलिस का बड़ा खुलासा!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.