रांची: राजधानी रांची की महिलाएं अब सार्वजनिक स्थलों पर नेचुरल कॉल की स्थिति में खुद को असहज महसूस नहीं करेंगी. रांची नगर निगम शहर की महिलाओं को स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में 'पिंक टॉयलेट' निर्माण की पहल कर रहा है. इस योजना के तहत पहले चरण में मोरहाबादी स्थित वेंडर मार्केट परिसर में अत्याधुनिक पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा.
अन्य आवश्यक सुविधाएं होंगी उपलब्ध
इस टॉयलेट में केवल शौचालय ही नहीं, बल्कि स्नानघर (बाथरूम) और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. इसे पूरी तरह से महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जाएगा, जिससे वे आत्मसम्मान के साथ स्वच्छता सुविधाओं का लाभ उठा सकें.
निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ने दी जानकारी
नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा की पदाधिकारी डॉ. किरण ने जानकारी दी कि पिंक टॉयलेट की यह योजना महिलाओं की सुविधा को प्राथमिकता देने की सोच का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि नगर निगम के अंतर्गत कई ऐसे क्षेत्र चिह्नित किए जा रहे हैं, जहां महिलाओं को सार्वजनिक सुविधाओं की कमी महसूस की जाती है. अब उन स्थानों पर चरणबद्ध तरीके से पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जाएगा.
कई जगह बनाए जाएंगे पिंक टॉयलेट
डॉ. किरण ने यह भी बताया कि मोरहाबादी के अलावा रांची के स्वामी विवेकानंद स्मृति पार्क के समीप स्थित वेंडर मार्केट के पास भी एक और पिंक टॉयलेट का निर्माण प्रस्तावित है. निगम इन शौचालयों का संचालन और रखरखाव स्वयं करेगा, ताकि स्वच्छता और सुरक्षा के मानकों से कोई समझौता न हो.
पिंक टॉयलेट योजना का उद्देश्य
पिंक टॉयलेट योजना का उद्देश्य महिलाओं को बेहतर सार्वजनिक सुविधाएं प्रदान करना है, जिससे उन्हें बाहर निकलने में असुविधा न हो और वे आत्मनिर्भर महसूस करें. यह पहल न केवल स्वच्छ भारत मिशन को मजबूती प्रदान करेगी, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक सराहनीय कदम होगा.
स्थानों को किया जा रहा है चिन्हित
नगर निगम द्वारा महिलाओं की सुविधा के लिए उठाया गया यह कदम राजधानी में सामाजिक ढांचे को और अधिक महत्वपूर्ण बनाने का प्रयास है. आने वाले दिनों में शहर के प्रमुख स्थानों जैसे बस स्टैंड, बाजार, पार्क आदि को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण को हासिल करने में प्रमुख राज्य काफी पीछे
स्वच्छ भारत मिशन में अव्वल जिला बना कूड़े का ढेर, अधिकारी को डंपिंग की नहीं है खबर