ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में सड़क हादसा, शादी से चार दिन पहले TVS कर्मचारी की मौत - FIROZABAD NEWS

फिरोजाबाद सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक की शादी 4 दिन बाद होनी थी.

ETV Bharat
दूल्हे की सड़क हादसे में मौत (picture credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 16, 2025 at 5:08 PM IST

2 Min Read

फिरोजाबाद: शादी वाले घर में ठीक चार दिन पहले खुशियों को ग्रहण लग गया. जिस दूल्हे की शादी होनी थी, उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई. यह युवक अपनी मां-पिता और मौसी के साथ भात मांगने के लिए मामा के यहां इटावा गया था. लौटते समय बीती मंगलवार की रात इनके आटो को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे इस युवक की मौत हो गई. हादसे में परिवार के भी कुछ लोग घायल हुए हैं.

हादसा नारखी थाना क्षेत्र में जलेसर रोड पर काशीराम कॉलोनी गांव पचवान के पास हुआ. आलमपुर हिम्मतपुर निवासी 23 वर्षीय शिवम पुत्र धर्मवीर की शादी 20 अप्रैल को कन्नौज की लड़की से तय हुई थी. पिता धर्मवीर ने बताया कि 18 अप्रैल को लगन और टीका समारोह का कार्यक्रम था. इसी शादी की रस्मों को पूरा करने के लिए शिवम अपनी मां सुगड श्री, पिता धर्मवीर और मौसी मंजू देवी के साथ भात मांगने के लिए इटावा अपनी ननिहाल मामा के यहां गया था.

यह लोग लौटकर वापस आ रहे थे इसी दौरान नारखी थाना क्षेत्र में जलेसर रोड पर गांव पचवान के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने इनके ऑटो में टक्कर मार दी. इस दौरान ऑटो में बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. शिवम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जिस घर में हर्ष उल्लास का माहौल था वहां मातम छा गया.

पिता धर्मवीर ने बताया कि शिवम उनका इकलौता बेटा था, जो कि दिल्ली में टीवीएस कंपनी में जॉब करता था. इस मामले में इंस्पेक्टर नारखी मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि अस्पताल से मिली जानकारी के आधार पर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी.


यह भी पढ़ें - मौत का अजब खेल: दो दोस्त, चंद सेकेंड का अंतर, एक की जान बची; दूसरे की मौत - HAMIRPUR NEWS

इसे भी पढ़ें - हाथरस में सड़क हादसा; बाइक-स्कूटी की आमने-सामने टक्कर में दो भाइयों समेत 3 लोगों की मौत - HATHRAS ROAD ACCIDENT

फिरोजाबाद: शादी वाले घर में ठीक चार दिन पहले खुशियों को ग्रहण लग गया. जिस दूल्हे की शादी होनी थी, उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई. यह युवक अपनी मां-पिता और मौसी के साथ भात मांगने के लिए मामा के यहां इटावा गया था. लौटते समय बीती मंगलवार की रात इनके आटो को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे इस युवक की मौत हो गई. हादसे में परिवार के भी कुछ लोग घायल हुए हैं.

हादसा नारखी थाना क्षेत्र में जलेसर रोड पर काशीराम कॉलोनी गांव पचवान के पास हुआ. आलमपुर हिम्मतपुर निवासी 23 वर्षीय शिवम पुत्र धर्मवीर की शादी 20 अप्रैल को कन्नौज की लड़की से तय हुई थी. पिता धर्मवीर ने बताया कि 18 अप्रैल को लगन और टीका समारोह का कार्यक्रम था. इसी शादी की रस्मों को पूरा करने के लिए शिवम अपनी मां सुगड श्री, पिता धर्मवीर और मौसी मंजू देवी के साथ भात मांगने के लिए इटावा अपनी ननिहाल मामा के यहां गया था.

यह लोग लौटकर वापस आ रहे थे इसी दौरान नारखी थाना क्षेत्र में जलेसर रोड पर गांव पचवान के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने इनके ऑटो में टक्कर मार दी. इस दौरान ऑटो में बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. शिवम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जिस घर में हर्ष उल्लास का माहौल था वहां मातम छा गया.

पिता धर्मवीर ने बताया कि शिवम उनका इकलौता बेटा था, जो कि दिल्ली में टीवीएस कंपनी में जॉब करता था. इस मामले में इंस्पेक्टर नारखी मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि अस्पताल से मिली जानकारी के आधार पर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी.


यह भी पढ़ें - मौत का अजब खेल: दो दोस्त, चंद सेकेंड का अंतर, एक की जान बची; दूसरे की मौत - HAMIRPUR NEWS

इसे भी पढ़ें - हाथरस में सड़क हादसा; बाइक-स्कूटी की आमने-सामने टक्कर में दो भाइयों समेत 3 लोगों की मौत - HATHRAS ROAD ACCIDENT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.