फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद का हाई प्रोफाइल ड्रामा सामने आया है. पार्षद ने बुधवार को नगर निगम के सामने खुद का मुंडन करा लिया. बताया जा रहा है कि पार्षद नगर निगम में व्याप्त कथित भृष्टाचार से परेशान हैं. वहीं शनिवार को पार्षद के समर्थन में 2 अन्य भाजपा पार्षदों ने भी मुंडन करा लिया.
पार्षद नीटू शर्मा का कहना है कि नगर निगम के अफसर विकास के नाम पर लूट कर रहे हैं. सरकार से विकास के लिए काफी पैसा आ रहा है लेकिन, कहां जा रहा है, उसकी कोई जानकारी नहीं दी जा रही. पार्षदों की बात तक नहीं सुनी जा रही. वह कोई बात उठाते हैं तो उसे नजर अंदाज कर दिया जाता है.
भाजपा पार्षद नीटू शर्मा बुधवार को अपने हाथ में एक मशीन लेकर पहुंचे और अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार नगर निगम के गेट के सामने खड़े होकर खुद ही मुंडन करना शुरू कर दिया. वह अपनी ही सरकार के अफसर से काफी नाराज दिखे.
बीजेपी पार्षद नीटू शर्मा का कहना है कि नगर निगम में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है. पार्षदों की शिकायतों, सुझावों को अनदेखा किया जा रहा है. हुमायूंपुर में एक सड़क बनी थी जिसमें भ्रष्टाचार किया गया लेकिन, उसकी जांच नहीं कराई गई. जबकि मैं खुद 2 महीने से उसकी जांच की मांग कर रहा हूं.
हर बार यही कह दिया जाता है कि जांच चल रही है लेकिन, हकीकत में कुछ भी नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार विकास के लिए पैसा भेज रही है लेकिन यह कहां जा रहा है किसी को कुछ पता नहीं.
सरकार के साफ आदेश हैं के विकास का कार्य पारदर्शी तरीके से कराया जाए लेकिन, ऐसा नहीं हो रहा. जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है. इसीलिए मैं जनता की लड़ाई लड़ रहा हूं. मैं चाहता हूं कि मेरी बात ऊपर तक पहुंचे ताकि नगर निगम के भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके.

वहीं शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के 2 और पार्षदों मुनेश यादव और पंकज ने भी अपना मुंडन कराकर नगर निगम के अफसरों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. पार्षद नरेश शर्मा नीटू का समर्थन किया. पार्षदों का आरोप है कि नगर निगम में भ्रष्टाचार फैला हुआ है और पार्षदों की बात तक नहीं सुनी जा रही है. सफाई कर्मचारियों ने नीटू शर्मा को अपमानित किया. इससे उन्हें हार्ट अटैक आ गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः 'नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट, मोदी सरकार की बौखलाहट और मानसिक-नैतिक दिवालियापन का नतीजा'