ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में BJP पार्षदों का ड्रामा; नगर निगम के सामने किया मुंडन, जानिए अफसरों से क्यों हैं इतने नाराज? - FIROZABAD NEWS

पार्षद नीटू शर्मा बोले- नगर निगम के अफसर विकास के नाम पर लूट कर रहे, शनिवार को 2 अन्य पार्षदों ने भी कराया मुंडन.

Etv Bharat
फिरोजाबाद में नगर निगम गेट के सामने मुंडन भाजपा पार्षद नीटू शर्मा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 16, 2025 at 3:54 PM IST

3 Min Read

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद का हाई प्रोफाइल ड्रामा सामने आया है. पार्षद ने बुधवार को नगर निगम के सामने खुद का मुंडन करा लिया. बताया जा रहा है कि पार्षद नगर निगम में व्याप्त कथित भृष्टाचार से परेशान हैं. वहीं शनिवार को पार्षद के समर्थन में 2 अन्य भाजपा पार्षदों ने भी मुंडन करा लिया.

पार्षद नीटू शर्मा का कहना है कि नगर निगम के अफसर विकास के नाम पर लूट कर रहे हैं. सरकार से विकास के लिए काफी पैसा आ रहा है लेकिन, कहां जा रहा है, उसकी कोई जानकारी नहीं दी जा रही. पार्षदों की बात तक नहीं सुनी जा रही. वह कोई बात उठाते हैं तो उसे नजर अंदाज कर दिया जाता है.

भाजपा पार्षद नीटू शर्मा बुधवार को अपने हाथ में एक मशीन लेकर पहुंचे और अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार नगर निगम के गेट के सामने खड़े होकर खुद ही मुंडन करना शुरू कर दिया. वह अपनी ही सरकार के अफसर से काफी नाराज दिखे.

फिरोजाबाद में भाजपा पार्षद ने नगर निगम गेट के सामने अपना मुंडन किया. (Video Credit; ETV Bharat)

बीजेपी पार्षद नीटू शर्मा का कहना है कि नगर निगम में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है. पार्षदों की शिकायतों, सुझावों को अनदेखा किया जा रहा है. हुमायूंपुर में एक सड़क बनी थी जिसमें भ्रष्टाचार किया गया लेकिन, उसकी जांच नहीं कराई गई. जबकि मैं खुद 2 महीने से उसकी जांच की मांग कर रहा हूं.

हर बार यही कह दिया जाता है कि जांच चल रही है लेकिन, हकीकत में कुछ भी नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार विकास के लिए पैसा भेज रही है लेकिन यह कहां जा रहा है किसी को कुछ पता नहीं.

सरकार के साफ आदेश हैं के विकास का कार्य पारदर्शी तरीके से कराया जाए लेकिन, ऐसा नहीं हो रहा. जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है. इसीलिए मैं जनता की लड़ाई लड़ रहा हूं. मैं चाहता हूं कि मेरी बात ऊपर तक पहुंचे ताकि नगर निगम के भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके.

दो और पार्षदों ने कराया मुंडन.
दो और पार्षदों ने कराया मुंडन. (Photo Credit; ETV Bharat)

वहीं शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के 2 और पार्षदों मुनेश यादव और पंकज ने भी अपना मुंडन कराकर नगर निगम के अफसरों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. पार्षद नरेश शर्मा नीटू का समर्थन किया. पार्षदों का आरोप है कि नगर निगम में भ्रष्टाचार फैला हुआ है और पार्षदों की बात तक नहीं सुनी जा रही है. सफाई कर्मचारियों ने नीटू शर्मा को अपमानित किया. इससे उन्हें हार्ट अटैक आ गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः 'नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट, मोदी सरकार की बौखलाहट और मानसिक-नैतिक दिवालियापन का नतीजा'

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद का हाई प्रोफाइल ड्रामा सामने आया है. पार्षद ने बुधवार को नगर निगम के सामने खुद का मुंडन करा लिया. बताया जा रहा है कि पार्षद नगर निगम में व्याप्त कथित भृष्टाचार से परेशान हैं. वहीं शनिवार को पार्षद के समर्थन में 2 अन्य भाजपा पार्षदों ने भी मुंडन करा लिया.

पार्षद नीटू शर्मा का कहना है कि नगर निगम के अफसर विकास के नाम पर लूट कर रहे हैं. सरकार से विकास के लिए काफी पैसा आ रहा है लेकिन, कहां जा रहा है, उसकी कोई जानकारी नहीं दी जा रही. पार्षदों की बात तक नहीं सुनी जा रही. वह कोई बात उठाते हैं तो उसे नजर अंदाज कर दिया जाता है.

भाजपा पार्षद नीटू शर्मा बुधवार को अपने हाथ में एक मशीन लेकर पहुंचे और अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार नगर निगम के गेट के सामने खड़े होकर खुद ही मुंडन करना शुरू कर दिया. वह अपनी ही सरकार के अफसर से काफी नाराज दिखे.

फिरोजाबाद में भाजपा पार्षद ने नगर निगम गेट के सामने अपना मुंडन किया. (Video Credit; ETV Bharat)

बीजेपी पार्षद नीटू शर्मा का कहना है कि नगर निगम में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है. पार्षदों की शिकायतों, सुझावों को अनदेखा किया जा रहा है. हुमायूंपुर में एक सड़क बनी थी जिसमें भ्रष्टाचार किया गया लेकिन, उसकी जांच नहीं कराई गई. जबकि मैं खुद 2 महीने से उसकी जांच की मांग कर रहा हूं.

हर बार यही कह दिया जाता है कि जांच चल रही है लेकिन, हकीकत में कुछ भी नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार विकास के लिए पैसा भेज रही है लेकिन यह कहां जा रहा है किसी को कुछ पता नहीं.

सरकार के साफ आदेश हैं के विकास का कार्य पारदर्शी तरीके से कराया जाए लेकिन, ऐसा नहीं हो रहा. जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है. इसीलिए मैं जनता की लड़ाई लड़ रहा हूं. मैं चाहता हूं कि मेरी बात ऊपर तक पहुंचे ताकि नगर निगम के भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके.

दो और पार्षदों ने कराया मुंडन.
दो और पार्षदों ने कराया मुंडन. (Photo Credit; ETV Bharat)

वहीं शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के 2 और पार्षदों मुनेश यादव और पंकज ने भी अपना मुंडन कराकर नगर निगम के अफसरों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. पार्षद नरेश शर्मा नीटू का समर्थन किया. पार्षदों का आरोप है कि नगर निगम में भ्रष्टाचार फैला हुआ है और पार्षदों की बात तक नहीं सुनी जा रही है. सफाई कर्मचारियों ने नीटू शर्मा को अपमानित किया. इससे उन्हें हार्ट अटैक आ गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः 'नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट, मोदी सरकार की बौखलाहट और मानसिक-नैतिक दिवालियापन का नतीजा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.