पलामू: जिले में विवाद के बाद गोलीबारी की घटना घटी है. हालांकि, इस घटना में किसी युवक को गोली नहीं लगी. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से तीन युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
घटना के बाद गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी युवक फरार हो गया है. घटना मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के नावाटोली इलाके में घटी. नावाटोली मैदान के पास कुछ दोस्त साथ में बैठे थे. इसी क्रम में युवकों का एक समूह मौके पर पहुंचा और वहां बैठे युवकों से उनकी कहासुनी हो गई.
इसी बात को लेकर वहां बैठे युवकों में से एक ने गोलीबारी कर दी. गोलीबारी के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने मौके से तीन युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए सभी युवक मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के पहाड़ी मोहल्ला के रहने वाले हैं. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.
मेदिनीनगर के टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है, सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
धनबाद में फायरिंग, कोयला के कारोबार में वर्चस्व को लेकर चली गोली!
रांची के कांके में अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या, पूर्व जिला परिषद सदस्य थे अनिल, शूटर गिरफ्तार
हजारीबाग में मंगला जुलूस के दौरान पत्थरबाजी, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज