ETV Bharat / state

बिहार के इस गांव में जब चलने लगी ताबड़तोड़ गोलियां, हलक में अटकी रही ग्रामीणों की जान! - FIRING IN NAWADA

नवादा में दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

FIRING IN NAWADA
नवादा में गोलीबारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 16, 2025 at 1:22 PM IST

2 Min Read

नवादा: बिहार के नवादा में गोलीबारी की घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा दिए हैं. मामला काशीचक थाना क्षेत्र के लीलाबिगहा गांव का है. जहां बेखौफ बदमाशों ने रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोलीबारी के कारण आसपास के घरों में भी अफरा-तफरी मच गई और गांव के लोगों ने इधर-उधर छुपकर जान बचाई.

दो पक्षों में जमकर चली गोली: गोलीबारी की घटना की वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि 4 की संख्या में हथियार के साथ कुछ युवक ताड़ के पेड़ के पास छुपकर लगातार गोलीबारी कर रहे हैं. दूसरी तरफ से भी ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनाई पड़ रही है. हालांकि दूसरे पक्ष का वीडियो सामने नहीं आया है. ये घटना 15 अप्रैल की बताई जा रही है.

काशीचक थानाध्यक्ष बसंत कुमार (ETV Bharat)

गोलीबारी का वीडियो वायरल: सोशल मीडिया पर फायरिंग का लाइव वीडियो पोस्ट होने के बाद तेजी से वायरल होने लगा. ये घटना पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. हालांकि जैसे ही घटना की जानकारी काशीचक थानाध्यक्ष बसंत कुमार को मिली, उन्होंने पुलिस को कड़ी कार्रवाई की आदेश दिया. फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नालंदा से दो आरोपी गिरफ्तार: वहीं, घटना के संबंध में काशीचक थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही नालंदा जिले में छापेमारी शुरू कर दी गई. इस मामले में अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, इन दोनों भाइयों की गिरफ्तारी नालंदा जिले के एक गांव से हुई है. उन्होंने बताया कि 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

"दिनांक 15 -04-2025 को काशीचाक थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम लीलाबीघा से सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी और मारपीट की घटना घटित हुई है. जांच और तलाशी के क्रम में घटनास्थल से खोखा बरामद हुआ है. छापेमारी के क्रम में रामप्रवेश यादव के दो बेटे चंदन यादव उर्फ जेपी यादव और संतोष यादव को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है."- बसंत कुमार, थानाध्यक्ष, काशीचक थाना

ये भी पढे़ं:

महादलित टोला में गोलीबारी से दहशत का माहौल, पुलिस ने बताया जमीन विवाद का मामला

दो भाईयों के झगड़े में बीच-बचाव करने गए बुजुर्ग को सिर और सीने में मारी गोली

बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, नवादा में गवाही से पहले मर्डर, 18 गोली मारकर हुई थी पति की हत्या

नवादा: बिहार के नवादा में गोलीबारी की घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा दिए हैं. मामला काशीचक थाना क्षेत्र के लीलाबिगहा गांव का है. जहां बेखौफ बदमाशों ने रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोलीबारी के कारण आसपास के घरों में भी अफरा-तफरी मच गई और गांव के लोगों ने इधर-उधर छुपकर जान बचाई.

दो पक्षों में जमकर चली गोली: गोलीबारी की घटना की वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि 4 की संख्या में हथियार के साथ कुछ युवक ताड़ के पेड़ के पास छुपकर लगातार गोलीबारी कर रहे हैं. दूसरी तरफ से भी ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनाई पड़ रही है. हालांकि दूसरे पक्ष का वीडियो सामने नहीं आया है. ये घटना 15 अप्रैल की बताई जा रही है.

काशीचक थानाध्यक्ष बसंत कुमार (ETV Bharat)

गोलीबारी का वीडियो वायरल: सोशल मीडिया पर फायरिंग का लाइव वीडियो पोस्ट होने के बाद तेजी से वायरल होने लगा. ये घटना पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. हालांकि जैसे ही घटना की जानकारी काशीचक थानाध्यक्ष बसंत कुमार को मिली, उन्होंने पुलिस को कड़ी कार्रवाई की आदेश दिया. फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नालंदा से दो आरोपी गिरफ्तार: वहीं, घटना के संबंध में काशीचक थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही नालंदा जिले में छापेमारी शुरू कर दी गई. इस मामले में अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, इन दोनों भाइयों की गिरफ्तारी नालंदा जिले के एक गांव से हुई है. उन्होंने बताया कि 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

"दिनांक 15 -04-2025 को काशीचाक थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम लीलाबीघा से सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी और मारपीट की घटना घटित हुई है. जांच और तलाशी के क्रम में घटनास्थल से खोखा बरामद हुआ है. छापेमारी के क्रम में रामप्रवेश यादव के दो बेटे चंदन यादव उर्फ जेपी यादव और संतोष यादव को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है."- बसंत कुमार, थानाध्यक्ष, काशीचक थाना

ये भी पढे़ं:

महादलित टोला में गोलीबारी से दहशत का माहौल, पुलिस ने बताया जमीन विवाद का मामला

दो भाईयों के झगड़े में बीच-बचाव करने गए बुजुर्ग को सिर और सीने में मारी गोली

बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, नवादा में गवाही से पहले मर्डर, 18 गोली मारकर हुई थी पति की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.