ETV Bharat / state

बकरी चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, SHO पर चाकू से किया वार - Firing on Police

Miscreants Attacked SHO : झालावाड़ में बकरियां चुराकर पिकअप वाहन से भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. बदमाशों ने पुलिस पर चाकू से हमला और फायरिंग भी की. पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित 3 आरोपियों को दबोचा है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 16, 2024, 11:47 AM IST

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग (ETV Bharat Jhalawar)
झालावाड़ में अपराधियों के हौसले बुलंद (वीडियो ईटीवी भारत झालावाड़)

झालावाड़: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. रविवार रात खानपुर कस्बे के दरा अरनिया स्टेट हाईवे बाईपास पर एक पिकअप वाहन में बकरियां चुरा कर भाग रहे बदमाशों ने पुलिस पर चाकू से हमला कर दिया. पिकअप सवार बदमाश तेज रफ्तार में बैरिकेडिंग तोड़ते वहां से भागने लगे. पुलिस जवानों ने बदमाशों का पीछा भी किया, जिसपर बदमाशों ने पुलिस पर देसी कट्टे से फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस की ओर से भी बदमाशों पर फायरिंग की गई. हड़बड़ाहट में बदमाशों का पिकअप वाहन पलट गया, जिसके बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को मौके से दबोच लिया. वहीं, कुछ अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने पिकअप वाहन सवार बदमाशों से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पकड़े गए तीन बदमाशों में एक बाल अपचारी भी शामिल है. पुलिस तीन अन्य फरार बदमाशों की तलाश कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. : सत्यनारायण मालव, खानपुर थानाधिकारी

पढ़ें. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस पर हमला, फाड़ी वर्दी - Attack on Police

चाकू से वार कर पुलिस को किया घायल : खानपुर थानाधिकारी सत्यनारायण मालव ने बताया कि रविवार देर रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाशों ने खानपुर थाना क्षेत्र के सिमलखेड़ी गांव के एक बाड़े से करीब तीन दर्जन से अधिक बकरियों की चोरी की है, जिन्हें बदमाश पिकअप वाहन में भरकर दरा अरनिया स्टेट हाईवे से ले जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस की ओर से खानपुर बाईपास पर सीमलखेड़ी तिराहे पर नाकेबंदी की गई और पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया. इस दौरान पिकअप सवार बदमाशों ने चाकू से वार कर उन्हें घायल कर दिया.

बदमाश बैरिकेडिंग तोड़ते हुए वहां से भागने लगे. पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर देसी कट्टे से फायर कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसी दौरान बदमाशों का पिकअप वाहन पलट गया. पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप सवार तीन बदमाशों को धर दबोचा. हालांकि, 3 अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए. पिकअप पलटने से कुछ बकरियों की भी मौत हो गई.

झालावाड़ में अपराधियों के हौसले बुलंद (वीडियो ईटीवी भारत झालावाड़)

झालावाड़: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. रविवार रात खानपुर कस्बे के दरा अरनिया स्टेट हाईवे बाईपास पर एक पिकअप वाहन में बकरियां चुरा कर भाग रहे बदमाशों ने पुलिस पर चाकू से हमला कर दिया. पिकअप सवार बदमाश तेज रफ्तार में बैरिकेडिंग तोड़ते वहां से भागने लगे. पुलिस जवानों ने बदमाशों का पीछा भी किया, जिसपर बदमाशों ने पुलिस पर देसी कट्टे से फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस की ओर से भी बदमाशों पर फायरिंग की गई. हड़बड़ाहट में बदमाशों का पिकअप वाहन पलट गया, जिसके बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को मौके से दबोच लिया. वहीं, कुछ अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने पिकअप वाहन सवार बदमाशों से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पकड़े गए तीन बदमाशों में एक बाल अपचारी भी शामिल है. पुलिस तीन अन्य फरार बदमाशों की तलाश कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. : सत्यनारायण मालव, खानपुर थानाधिकारी

पढ़ें. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस पर हमला, फाड़ी वर्दी - Attack on Police

चाकू से वार कर पुलिस को किया घायल : खानपुर थानाधिकारी सत्यनारायण मालव ने बताया कि रविवार देर रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाशों ने खानपुर थाना क्षेत्र के सिमलखेड़ी गांव के एक बाड़े से करीब तीन दर्जन से अधिक बकरियों की चोरी की है, जिन्हें बदमाश पिकअप वाहन में भरकर दरा अरनिया स्टेट हाईवे से ले जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस की ओर से खानपुर बाईपास पर सीमलखेड़ी तिराहे पर नाकेबंदी की गई और पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया. इस दौरान पिकअप सवार बदमाशों ने चाकू से वार कर उन्हें घायल कर दिया.

बदमाश बैरिकेडिंग तोड़ते हुए वहां से भागने लगे. पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर देसी कट्टे से फायर कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसी दौरान बदमाशों का पिकअप वाहन पलट गया. पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप सवार तीन बदमाशों को धर दबोचा. हालांकि, 3 अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए. पिकअप पलटने से कुछ बकरियों की भी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.