जयपुर. राजधानी जयपुर में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग की वारदात सामने आई है. यह घटना रामनगरिया थाना इलाके की है. जहां बजाज नगर थाने की टीम रामनगरिया थाना पुलिस के साथ एक दुष्कर्म के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने गई थी. इस दौरान पुलिस को देखकर घर में मौजूद बदमाश ने फायरिंग कर दी. इस घटना में छर्रा लगने से एक कांस्टेबल घायल हुआ है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. फिलहाल, बदमाश की तलाश में पुलिस की टीमों का गठन किया गया है. शहर में कड़ी नाकाबंदी करवाई गई है.
पुलिस को देख की फायरिंग: मालवीय नगर एसीपी आदित्य पूनिया ने बताया कि दुष्कर्म के एक मामले में बजाज नगर थाना पुलिस को आरोपी योगेश की तलाश थी. उसके रामनगरिया थाना इलाके में फरारी काटने की सूचना मिलने पर रविवार को बजाज नगर और रामनगरिया थाने की टीम पहुंची. जिस मकान में आरोपी के छुपे होने की जानकारी थी. जब पुलिस वहां पहुंची तो मकान में कोई दूसरा बदमाश छुपा था. जिसने पुलिस को देखकर फायरिंग कर दी.
इसे भी पढ़ें: घर में घुसे बदमाश, परिवार पर किया हमला, तीन घायल, दिव्यांग युवती की इलाज के दौरान मौत
बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस : इस घटना के बाद बदमाश पीछे के रास्ते से दीवार फांदकर निकला और एक काले रंग की स्कॉर्पियो में फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया है. जयपुर में कड़ी नाकाबंदी करवाई गई है. फरार बदमाश की तलाश जारी है. इसके साथ ही बदमाश को पकड़ने के लिए टीमों का गठन भी किया गया है. जो संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है.
इधर, हेड कांस्टेबल के साथ झगड़ा, आरोपी गिरफ्तार : वहीं, जयपुर के विद्याधर नगर में श्याम नगर के एक हेड कांस्टेबल शहजाद अली के साथ मारपीट का भी मामला सामने आया है. जहां विजय और राहुल नाम के युवकों ने हिरासत में लिए गए एक युवक को छुड़ाने के लिए हेड कांस्टेबल के साथ झगड़ा किया. इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई. बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.