ETV Bharat / state

हिमाचल में एक और गोलीकांड, ढाबा संचालक पर बाइक सवारों ने की फायरिंग - FIRING ON DHABA OWNER IN MANDI

हिमाचल में एक और गोलीकांड की घटना सामने आई है. गोली चलाने वालों की अभी पहचान नहीं हो पाई है.

मंडी में ढाबा संचालक पर चली गोली
मंडी में ढाबा संचालक पर चली गोली (सांकेतिक तस्वीर)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 22, 2025 at 10:11 AM IST

Updated : March 22, 2025 at 2:10 PM IST

4 Min Read

मंडी: कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और उसके पीएसओ पर गोलियां चलाने का मामला इन दिनों सुर्खियों में है. ये मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है. इसी बीच प्रदेश में एक और गोलीकांड की वारदात सामने आई है. हिमाचल प्रदेश में मंडी शहर के साथ लगते पुलघराट में ये वारदात हुई है.

पुलघराट के पास अज्ञात बाइक सवारों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती रात करीब पौने 12 बजे की है. बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार रात को यहां एक ढाबे पर आए. दोनों बाइक सवारों ने यहां ढाबा मालिक पर गोली चला दी और वहां से कैश लूटकर फरार हो गए. ढाबा मालिक पर चलाई गई गोली उसके गाल और हाथ को छूकर निकल गई, जिससे वो घायल हो गया. घायल हालत में उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया है.

रॉयल लश किचन के नाम से ढाबा चलाने वाले प्रदीप गुलेरिया ने बताया कि, 'रात करीब पौने 12 बजे दो लोग उनके ढाबे पर आए और खाना पैक करने का ऑर्डर दिया. ये लोगा पंजाबी में बात कर रहे थे, जब इन्होंने खाना पैक करके दिया तो उसके बाद इन्होंने ढाबे पर लूटपाट शुरू कर दी. गल्ले से कैश निकाल लिया और ढाबे पर लगी एलईडी को भी खोलकर ले गए. जाने से पहले मुझपर गोली दाग दी. मैंने अपना बचाव करने के लिए हाथ उठाया तो पहले गोली हाथ को लगी और उसके बाद गाल की चीरती हुई आगे निकल गई.'

ढाबा मालिक पर चली गोली (CREDIT: ETV BHARAT)

पुलिस ने शुरू की फायरिंग करने वालों की तलाश

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि, 'गोली चलाने वाले हमलावरों की तलाश जारी है. अभी इन्हें आइडेंटिफाई नहीं किया जा सका है. पुलिस रात से ही इनकी तलाश में है. आस पास की सारी सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'

ढाबे पर चली गोली
ढाबे पर चली गोली (ETV BHARAT)

जयराम ठाकुर ने फोन पर की बात

इस घटना के बाद सुंदरनगर से भाजपा विधायक राकेश जम्वाल और मंडी जिला भाजपा के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने मेडिकल कॉलेज जाकर घायल प्रदीप गुलेरिया से मुलाकात की और उनकी हालचाल जाना. यहां इन्होंने फोन पर प्रदीप की बात पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से भी करवाई. जयराम ठाकुर ने प्रदीप से सारे घटनाक्रम की जानकारी ली और उन्हें हरसंभव मदद और इस विषय को विधानसभा में उठाने का भरोसा भी दिया.

जयराम ठाकुर ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

वहीं, जयराम ठाकुर ने इस गोलीकांड को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि, 'मंडी में ढाबा संचालक के साथ नेशनल हाइवे पर हुई डकैती की घटना और उन पर हुआ जानलेवा हमला बहुत हैरान करने वाला है. प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, यहां गोलीबारी की घटनाएं आम हो गई हैं. मैं ईश्वर से ढाबा संचालक के अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. किसी भी हाल में अपराधी बचने नहीं चाहिए, इन अपराधियों को इनकी किए की ऐसी सजा मिले कि प्रदेश में फिर कोई अपराध करने की सोच भी न सके. देवभूमि में इस तरीके की घटना कतई स्वीकार्य नहीं है.'

लोगों में डर का माहौल

बता दें कि हिमाचल में एक साल के अंदर ये तीसरा गोलीकांड है. इससे पहले बिलासपुर में दो और अब मंडी से सामने आई ये वारदात प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. बिलासपुर में हुए गोलीकांड को लेकर बीजेपी ने सड़कों पर प्रदर्शन करने के साथ विधानसभा में भी ये मुद्दा उठाया था. लोगों का कहना है कि लगातार हो रही ऐसी वारदातों से शांतिमय प्रदेश का माहौल खराब हो रहा है. लगातार हो रही इन वारदातों से लोग सहमे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: गांधी चौक पर दिन दहाड़े डीसी कार्यालय के कर्मचारी ने निगला जहर, आर्मी में सेवाएं दे चुका है मृतक

मंडी: कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और उसके पीएसओ पर गोलियां चलाने का मामला इन दिनों सुर्खियों में है. ये मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है. इसी बीच प्रदेश में एक और गोलीकांड की वारदात सामने आई है. हिमाचल प्रदेश में मंडी शहर के साथ लगते पुलघराट में ये वारदात हुई है.

पुलघराट के पास अज्ञात बाइक सवारों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती रात करीब पौने 12 बजे की है. बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार रात को यहां एक ढाबे पर आए. दोनों बाइक सवारों ने यहां ढाबा मालिक पर गोली चला दी और वहां से कैश लूटकर फरार हो गए. ढाबा मालिक पर चलाई गई गोली उसके गाल और हाथ को छूकर निकल गई, जिससे वो घायल हो गया. घायल हालत में उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया है.

रॉयल लश किचन के नाम से ढाबा चलाने वाले प्रदीप गुलेरिया ने बताया कि, 'रात करीब पौने 12 बजे दो लोग उनके ढाबे पर आए और खाना पैक करने का ऑर्डर दिया. ये लोगा पंजाबी में बात कर रहे थे, जब इन्होंने खाना पैक करके दिया तो उसके बाद इन्होंने ढाबे पर लूटपाट शुरू कर दी. गल्ले से कैश निकाल लिया और ढाबे पर लगी एलईडी को भी खोलकर ले गए. जाने से पहले मुझपर गोली दाग दी. मैंने अपना बचाव करने के लिए हाथ उठाया तो पहले गोली हाथ को लगी और उसके बाद गाल की चीरती हुई आगे निकल गई.'

ढाबा मालिक पर चली गोली (CREDIT: ETV BHARAT)

पुलिस ने शुरू की फायरिंग करने वालों की तलाश

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि, 'गोली चलाने वाले हमलावरों की तलाश जारी है. अभी इन्हें आइडेंटिफाई नहीं किया जा सका है. पुलिस रात से ही इनकी तलाश में है. आस पास की सारी सीसीटीवी की फुटेज खंगाली जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'

ढाबे पर चली गोली
ढाबे पर चली गोली (ETV BHARAT)

जयराम ठाकुर ने फोन पर की बात

इस घटना के बाद सुंदरनगर से भाजपा विधायक राकेश जम्वाल और मंडी जिला भाजपा के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने मेडिकल कॉलेज जाकर घायल प्रदीप गुलेरिया से मुलाकात की और उनकी हालचाल जाना. यहां इन्होंने फोन पर प्रदीप की बात पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से भी करवाई. जयराम ठाकुर ने प्रदीप से सारे घटनाक्रम की जानकारी ली और उन्हें हरसंभव मदद और इस विषय को विधानसभा में उठाने का भरोसा भी दिया.

जयराम ठाकुर ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

वहीं, जयराम ठाकुर ने इस गोलीकांड को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि, 'मंडी में ढाबा संचालक के साथ नेशनल हाइवे पर हुई डकैती की घटना और उन पर हुआ जानलेवा हमला बहुत हैरान करने वाला है. प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, यहां गोलीबारी की घटनाएं आम हो गई हैं. मैं ईश्वर से ढाबा संचालक के अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. किसी भी हाल में अपराधी बचने नहीं चाहिए, इन अपराधियों को इनकी किए की ऐसी सजा मिले कि प्रदेश में फिर कोई अपराध करने की सोच भी न सके. देवभूमि में इस तरीके की घटना कतई स्वीकार्य नहीं है.'

लोगों में डर का माहौल

बता दें कि हिमाचल में एक साल के अंदर ये तीसरा गोलीकांड है. इससे पहले बिलासपुर में दो और अब मंडी से सामने आई ये वारदात प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. बिलासपुर में हुए गोलीकांड को लेकर बीजेपी ने सड़कों पर प्रदर्शन करने के साथ विधानसभा में भी ये मुद्दा उठाया था. लोगों का कहना है कि लगातार हो रही ऐसी वारदातों से शांतिमय प्रदेश का माहौल खराब हो रहा है. लगातार हो रही इन वारदातों से लोग सहमे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: गांधी चौक पर दिन दहाड़े डीसी कार्यालय के कर्मचारी ने निगला जहर, आर्मी में सेवाएं दे चुका है मृतक

Last Updated : March 22, 2025 at 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.