नई दिल्ली: उत्तरी बाहरी दिल्ली के बादली थाना इलाके के रोहिणी सेक्टर 18 बादली मेट्रो स्टेशन के पास आज शाम एक युवक पर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गए.
फिल्मी अंदाज में भीड़भाड़ वाली व्यस्त जगह पर दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा गोली कांड की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस को करीब 6:30 बजे पीसीआर कॉल के जरिए यह जानकारी मिली, जहां पुलिस मौके पर पहुंची तो खून से लतपत हालत में चंदन झा नाम का एक युवक जमीन पर बेसुध पड़ा हुआ था.
पुलिस द्वारा युवक को घायल हालत में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वारदात की गंभीरता को देखते हुए जिले के आला अधिकारी और खुद उत्तरी बाहरी जिले के डीसीपी निधीन वालसन मौके पर पहुंचे. जांच के दौरान जानकारी मिली कि हमलावर बदमाश और मृतक चंदन झा पहले से एक दूसरे को जानते हैं और इनका पुराना विवाद चल रहा था उसी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
चंदन झा बदली इलाके के यादव नगर का रहने वाला है, 20 साल का चंदन झा जिसका कुछ जानकार लोगों के साथ ही पुराना विवाद चल रहा था. इसी रंजिश के चलते चंदन को गोली मारी गई और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि जल्द ही इस मामले में आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.
पुलिस के आला अधिकारी और क्राइम टीम मौके पर मामले की जांच कर रहे हैं और सबूत जुटाए जा रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
- नोएडा: नैनीताल बैंक के आरटीजीएस चैनल को हैक करके 16 करोड़ रुपए की ठगी
- नैनीताल बैंक का सिस्टम हैक कर 16 करोड़ की ठगी, पुलिस ने मामले में एक और आरोपी को दबोचा
- आरटीजीएस चैनल को हैक करके जालसाजी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
- नैनीताल बैंक मामले में 9 ATM से निकाली गई ठगी की रकम, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस