सहरसा : बिहार के सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के रहुआ गांव में वर्षों पुराने जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. गांव के पंचों द्वारा जमीन के कागजातों की जांच के बाद एक पक्ष में फैसला सुनाया गया, जिससे नाराज होकर दूसरे पक्ष के लोगों ने विवाद खड़ा कर दिया. पहले कहासुनी और फिर मारपीट के बाद फायरिंग शुरू हो गई.
सहरसा जमीन विवाद में फायरिंग : गोलीबारी में अहिल्या देवी और ताराकांत झा नामक दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से सहरसा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. दोनों की स्थिति अभी नाजुक बताई जा रही है.
हिरासत में एक आरोपी : घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार खुद अस्पताल पहुंचे और घायलों से पूछताछ की. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है.
बकझक से गोलीबारी तक पहुंचा मामला : गवाहों के अनुसार, पहले दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, फिर मारपीट और अंत में गोलीबारी शुरू हो गई. इस घटना में एक महिला और एक पुरुष को गोली लगी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को सहरसा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.
"घटना जमीन विवाद से जुड़ी है. गोली लगने से दो लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है."
— सदर एसडीपीओ, सहरसा
दोनों घायलों की स्थिति गंभीर : फिलहाल दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. चिकित्सक पूरी निगरानी में उनका इलाज कर रहे हैं. वहीं, पुलिस विवाद की जड़ तक पहुंचने और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है.
ये भी पढ़ें-