ETV Bharat / state

पटना में चली 10-12 राउंड गोलियां, SI समेत तीन लोग घायल - FIRING IN PATNA

पटना के धनरुआ में फायरिंग हुई है. एसआई समेत तीन लोगों को गोली लगी है. तीनों को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है.

Firing In Patna
पटना में गोलीबारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : June 8, 2025 at 6:50 PM IST

3 Min Read

पटना: बिहार के पटना में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी हुई है. धनरूआ थाना क्षेत्र के सेवती गांव की घटना है. जहां दो पक्षों की ओर से पहले रोड़ेबाजी हुई, उसके बाद दोनों ओर से गोलियां चली. घटना में तीन लोगों को गोली लगी है. एक शख्स को पैर में, दूसरे को सिर और तीसरे को पेट में गोली लगी है. तीनों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है.

गोली लगने से तीन लोग जख्मी: घायलों की पहचान सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह, सावन कुमार और रोहित कुमार के रूप में हुई है. सावन दारोगा का बेटा है, उसे तीन गोली लगी है. वहीं घटना की पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अरविंद उर्फ लोहा सिंह, विजय सिंह, दीपक कुमार और चिंटू कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद: दरअसल 9 बीघे जमीन को लेकर पिछले दो सालों से दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. बताया जाता है कि 1939 में तेतरी के बिंदेश्वरी चंद्रवंशी की खतियानी जमीन है, जो 4 साल पहले यह जमीन को किसी के हाथों एग्रीमेंट कर दिया. उसके बाद लगातार किसी दूसरे को जमीन का एग्रीमेंट कर रहे हैं. उसी दौरान 3 दिन पहले एक पक्ष ने जमीन की जुताई कर दी. हालांकि दूसरे पक्ष के लोगों ने बीच में ही रोक दिया. उसी को लेकर रविवार को पंचायत बुलाई गई थी.

पंचायती के दौरान हुआ बवाल: आज यानी रविवार के दिन पंचायती की तारीख मुकर्रर की थी. दोनों पक्षों के बीच समझौता हो रहा था. उसी बीच अचानक दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. गाली-गलौज शुरू हो गई, फिर दोनों तरफ से रोड़ेबाजी होने लगी. तकरीबन 10 से 12 राउंड गोलियां चली हैं. इस दौरान तीन लोगों को गोली लगी है. सभी को अनुमंडल अस्पताल मसौढ़ी भेजा गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया.

क्या बोले थानाध्यक्ष?: इस बारे में धनरुआ थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार ने बताया कि जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. यह मामला कोर्ट में भी चल रहा है. एक पक्ष का फैसला कैंसिल हो गया है, बावजूद उस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. उसी को लेकर पंचायती हो रही थी. जहां मारपीट और गोलीबारी हुई है.

"धनरुआ थानान्तर्गत ग्राम सेवती में जमीन विवाद को लेकर हो रहे एक पंचायती के समय 10-12 की संख्या में आये अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई. इस घटना में तीन लोगों के जख्मी होने की सूचना प्राप्त हुई है. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है."- कन्हैया सिंह, एसडीपीओ, मसौढ़ी

ये भी पढे़ं:

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा पटना का ये गांव, फायरिंग के कारण दहशत में ग्रामीण

बीच सड़क पर गोलियों से भून डाला, बोलेरो सवार बदमाशों ने युवक के सीने में उतार दी 8 गोली

मसौढ़ी में दो गुटों में हिंसक झड़प, युवक को चाकू से गोद डाला, पीएमसीएच रेफर

पटना: बिहार के पटना में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी हुई है. धनरूआ थाना क्षेत्र के सेवती गांव की घटना है. जहां दो पक्षों की ओर से पहले रोड़ेबाजी हुई, उसके बाद दोनों ओर से गोलियां चली. घटना में तीन लोगों को गोली लगी है. एक शख्स को पैर में, दूसरे को सिर और तीसरे को पेट में गोली लगी है. तीनों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है.

गोली लगने से तीन लोग जख्मी: घायलों की पहचान सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह, सावन कुमार और रोहित कुमार के रूप में हुई है. सावन दारोगा का बेटा है, उसे तीन गोली लगी है. वहीं घटना की पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अरविंद उर्फ लोहा सिंह, विजय सिंह, दीपक कुमार और चिंटू कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद: दरअसल 9 बीघे जमीन को लेकर पिछले दो सालों से दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. बताया जाता है कि 1939 में तेतरी के बिंदेश्वरी चंद्रवंशी की खतियानी जमीन है, जो 4 साल पहले यह जमीन को किसी के हाथों एग्रीमेंट कर दिया. उसके बाद लगातार किसी दूसरे को जमीन का एग्रीमेंट कर रहे हैं. उसी दौरान 3 दिन पहले एक पक्ष ने जमीन की जुताई कर दी. हालांकि दूसरे पक्ष के लोगों ने बीच में ही रोक दिया. उसी को लेकर रविवार को पंचायत बुलाई गई थी.

पंचायती के दौरान हुआ बवाल: आज यानी रविवार के दिन पंचायती की तारीख मुकर्रर की थी. दोनों पक्षों के बीच समझौता हो रहा था. उसी बीच अचानक दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. गाली-गलौज शुरू हो गई, फिर दोनों तरफ से रोड़ेबाजी होने लगी. तकरीबन 10 से 12 राउंड गोलियां चली हैं. इस दौरान तीन लोगों को गोली लगी है. सभी को अनुमंडल अस्पताल मसौढ़ी भेजा गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया.

क्या बोले थानाध्यक्ष?: इस बारे में धनरुआ थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार ने बताया कि जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. यह मामला कोर्ट में भी चल रहा है. एक पक्ष का फैसला कैंसिल हो गया है, बावजूद उस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. उसी को लेकर पंचायती हो रही थी. जहां मारपीट और गोलीबारी हुई है.

"धनरुआ थानान्तर्गत ग्राम सेवती में जमीन विवाद को लेकर हो रहे एक पंचायती के समय 10-12 की संख्या में आये अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई. इस घटना में तीन लोगों के जख्मी होने की सूचना प्राप्त हुई है. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है."- कन्हैया सिंह, एसडीपीओ, मसौढ़ी

ये भी पढे़ं:

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा पटना का ये गांव, फायरिंग के कारण दहशत में ग्रामीण

बीच सड़क पर गोलियों से भून डाला, बोलेरो सवार बदमाशों ने युवक के सीने में उतार दी 8 गोली

मसौढ़ी में दो गुटों में हिंसक झड़प, युवक को चाकू से गोद डाला, पीएमसीएच रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.