ETV Bharat / state

मसौढ़ी में महिला पुलिस के सर्विस रिवाल्वर से चली गोली, कमरे में मौजूद उसका भाई जख्मी, पटना रेफर - Firing in Masaurhi

पटना के मसौढ़ी में पीआरएसएस- डायल 112 की एक महिला पुलिसकर्मी के सर्विस रिवाल्वर से गोली चलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना उस वक्त हुई जब रिवाल्वर साफ किया जा रहा था. घायल युवक को तुरंत पटना रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है. पढ़ें, विस्तार से.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2024, 10:30 PM IST

Firing in Masaurhi
मसौढ़ी में फायरिंग. (सांकेतिक तस्वीर.)

पटना: राजधानी पटना जिले के मसौढ़ी थाना में पदस्थापित पीआरआरएस-112 की महिला पुलिस के सर्विस रिवाल्वर से गोली चलने से एक युवक के जख्मी होने का मामला प्रकाश में आया है. महिला पुलिस के अनुसार, जिस युवक को गोली लगी वह उसका भाई है. बताया जाता है कि, पहले मामले को दबाने की कोशिश की गयी. लेकिन, जब युवक का इलाज करने से डॉक्टर ने इंकार कर दिया तब मामला सामने आया. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु के द्वारा इसकी जांच की जा रही है.

क्या है मामलाः जानकारी के अनुसार थाना में पीआरएसएस-112 की महिला पुलिस पुनीत कुमारी, नगर के जयप्रकाश नगर में एक किराये की मकान में रहती है. शुक्रवार की देर शाम वह अपने कमरे में थी. वहां एक युवक उसके साथ था, जिसे उसके द्वारा बताया गया कि उसका भाई है. बताया जाता है कि दोनों कमरे में सर्विस रिवाल्वर को लेकर देख रहे थे. इसी दौरान रिवाल्वर से गोली चल गयी. कमरे में मौजूद युवक के जांध में जा लगी.

पटना में इलाजः युवक के जख्मी होने के बाद महिला पुलिस 112 के अपने अन्य साथी को अपने कमरे पर बुलाकर हास्पिटल ले जाने में मदद करने की गुहार लगायी. पहले मामले को दबाने की नीयत से दो घंटे तक जख्मी युवक को महिला पुलिस व उसके साथी उसे लेकर नगर के कई हास्पिटल में लेकर गये. लेकिन किसी ने उपचार नहीं किया. पटना ले जाने के लिये उसे एंबुलेंस नहीं मिल रही थी. बाद में मामले की जानकारी थानाध्यक्ष को हुई. महिला सिपाही व जख्मी युवक से पूछताछ करने के बाद जख्मी को इलाज के लिए पटना भिजवाया.

"पीआरआरएस-112 महिला सिपाही के सर्विस रिवाल्वर को साफ करने के दौरान भूलवश चली गोली से उसका भाई जख्मी हो गया है. उसका उपचार चल रहा है."- उतम झा, अवर निरिक्षक, थाना मसौढ़ी

इसे भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में शादी समारोह में फायरिंग, बाराती को लगी गोली, स्थिति गंभीर - Firing In Sitamarhi

पटना: राजधानी पटना जिले के मसौढ़ी थाना में पदस्थापित पीआरआरएस-112 की महिला पुलिस के सर्विस रिवाल्वर से गोली चलने से एक युवक के जख्मी होने का मामला प्रकाश में आया है. महिला पुलिस के अनुसार, जिस युवक को गोली लगी वह उसका भाई है. बताया जाता है कि, पहले मामले को दबाने की कोशिश की गयी. लेकिन, जब युवक का इलाज करने से डॉक्टर ने इंकार कर दिया तब मामला सामने आया. थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु के द्वारा इसकी जांच की जा रही है.

क्या है मामलाः जानकारी के अनुसार थाना में पीआरएसएस-112 की महिला पुलिस पुनीत कुमारी, नगर के जयप्रकाश नगर में एक किराये की मकान में रहती है. शुक्रवार की देर शाम वह अपने कमरे में थी. वहां एक युवक उसके साथ था, जिसे उसके द्वारा बताया गया कि उसका भाई है. बताया जाता है कि दोनों कमरे में सर्विस रिवाल्वर को लेकर देख रहे थे. इसी दौरान रिवाल्वर से गोली चल गयी. कमरे में मौजूद युवक के जांध में जा लगी.

पटना में इलाजः युवक के जख्मी होने के बाद महिला पुलिस 112 के अपने अन्य साथी को अपने कमरे पर बुलाकर हास्पिटल ले जाने में मदद करने की गुहार लगायी. पहले मामले को दबाने की नीयत से दो घंटे तक जख्मी युवक को महिला पुलिस व उसके साथी उसे लेकर नगर के कई हास्पिटल में लेकर गये. लेकिन किसी ने उपचार नहीं किया. पटना ले जाने के लिये उसे एंबुलेंस नहीं मिल रही थी. बाद में मामले की जानकारी थानाध्यक्ष को हुई. महिला सिपाही व जख्मी युवक से पूछताछ करने के बाद जख्मी को इलाज के लिए पटना भिजवाया.

"पीआरआरएस-112 महिला सिपाही के सर्विस रिवाल्वर को साफ करने के दौरान भूलवश चली गोली से उसका भाई जख्मी हो गया है. उसका उपचार चल रहा है."- उतम झा, अवर निरिक्षक, थाना मसौढ़ी

इसे भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में शादी समारोह में फायरिंग, बाराती को लगी गोली, स्थिति गंभीर - Firing In Sitamarhi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.