भिवानी: हरियाणा के भिवानी में आपसी रंजिश में गोलीबारी के दौरान 2 युवक घायल हो गए. घायलों की पहचान विनोद और प्रशांत के रूप में हुई है. घायलों को इलाज के लिए भिवानी के चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला भिवानी के बृजवासी कॉलोनी की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार यह मामला गैंगवार से जुड़ा हुआ है. 10 से 15 की संख्या में हमलावरों ने विनोद और प्रशांत पर फायरिंग की दी. बताया जा रहा है कि इस वारदात से पहले भी दोनों पक्षों के बीच में कई बार विवाद हो चुका है.
क्या बोले पुलिस अधिकारीः डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि 2 पक्षों के बीच गोलीबारी में हिस्ट्रीशीटर विनोद बिन्नी और प्रशांत घायल है. बिन्नी हिस्ट्रीशीटर है. दूसरी ओर इन लोगों पर हमला करने वाले पक्ष से भी एक दो लोग हिस्ट्रीशीटर हैं. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद मामला पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगा.
दोनों पक्षों के बीच है पुराना विवादः घायल के परिजन मोहन का कहना है कि विनोद और उसका दोस्त प्रशांत जीतू वाला जोहड़ से अपने रुद्रा कॉलोनी वाले कार्यालय में जा रहा था तभी कुछ बदमाशों ने गोलियां चला दी. जिसमे दोनों घायल हो गए. मोहन ने बताया कि जीतू वाला जोहड़ निवासी विनोद बिन्नू प्रॉपर्टी डीलिंग का काम है और भिवानी ट्रेड यूनियन का प्रधान है. हमले के समय 3 के पास हथियार था बाकी के पास तलवार फरसा आदि था. हमलावर और विनोद बिन्नू के बीच पुराना विवाद है. इन लोगों के बीच 2-3 बार झगड़ा हो चुका है. हमलावरों में कई लोगों पर 307 और 302 के मामले दर्ज हैं.