ETV Bharat / state

बोकारो में कार सवार अपराधियों ने फल विक्रेता को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - CRIMINALS SHOT FRUIT VENDOR

बोकारो में फायरिंग की घटना हुई है. कार सवार अपराधियों ने एक युवक पर गोली चला दी. युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Young Man Shot In Bokaro
अस्पताल में इलाजरत घायल युवक. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 13, 2025 at 7:02 PM IST

2 Min Read

बोकारो: शहर के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट में फल विक्रेता को कार सवार लोगों ने गोली मार दी. गोली लगने से विवेक कुमार साव नामक युवक घायल हो गया है. उसका इलाज चास के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने इसकी पुष्टि की है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस घायल युवक के बयान के आधार पर आगे की जांच में जुटी है.

पुलिस को दिए गए बयान में घायल युवक ने बताया कि वह अपने फल का ठेला निकाल रहा था. इसी दौरान कार पर सवार चार लोग पहुंचे और उससे वहां रहने वाले किसी लड़का और लड़की के बारे में पूछा. जब विवेक ने अनभिज्ञता जाहिर की तो पहले उसके साथ मारपीट की गई, फिर अचानक एक व्यक्ति ने उसपर गोली चला दी. इस क्रम में उनके पक्ष से भी एक शख्स को गोली लगी है. घायल युवक विवेक कुमार साव के अनुसार गोली लगने के बाद कार सवार लोगों ने ही उसे को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित अस्पताल पहुंचाया और फरार हो गए.

जानकारी देते सिटी डीएसपी आलोक रंजन और परिजन एवं घायल युवक का बयान (वीडियो-ईटीवी भारत)

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी डीएसपी आलोक रंजन सहित कई पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायल युवक का बयान लिया. पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

डीएसपी ने बताया कि गोली लगने के बाद कार सवार चारों लोग मौके से फरार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि आपसी विवाद का मामला लगता है. विवाद किस बात पर हुआ था पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है. गोली चलाने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि मामला स्पष्ट होते ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिए जाएगा.

बोकारो: शहर के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट में फल विक्रेता को कार सवार लोगों ने गोली मार दी. गोली लगने से विवेक कुमार साव नामक युवक घायल हो गया है. उसका इलाज चास के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने इसकी पुष्टि की है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस घायल युवक के बयान के आधार पर आगे की जांच में जुटी है.

पुलिस को दिए गए बयान में घायल युवक ने बताया कि वह अपने फल का ठेला निकाल रहा था. इसी दौरान कार पर सवार चार लोग पहुंचे और उससे वहां रहने वाले किसी लड़का और लड़की के बारे में पूछा. जब विवेक ने अनभिज्ञता जाहिर की तो पहले उसके साथ मारपीट की गई, फिर अचानक एक व्यक्ति ने उसपर गोली चला दी. इस क्रम में उनके पक्ष से भी एक शख्स को गोली लगी है. घायल युवक विवेक कुमार साव के अनुसार गोली लगने के बाद कार सवार लोगों ने ही उसे को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित अस्पताल पहुंचाया और फरार हो गए.

जानकारी देते सिटी डीएसपी आलोक रंजन और परिजन एवं घायल युवक का बयान (वीडियो-ईटीवी भारत)

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी डीएसपी आलोक रंजन सहित कई पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायल युवक का बयान लिया. पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

डीएसपी ने बताया कि गोली लगने के बाद कार सवार चारों लोग मौके से फरार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि आपसी विवाद का मामला लगता है. विवाद किस बात पर हुआ था पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है. गोली चलाने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि मामला स्पष्ट होते ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिए जाएगा.

ये भी पढ़ें-

खेत में काम कर रहे किसान को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

रांची में दो युवकों की गोलीमार कर हत्या, नगड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान वारदात को दिया गया अंजाम

नामकुम में मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए की गई घेराबंदी

रामगढ़ में अपराधियों ने कोयला कारोबारी को मारी गोली, अनिल केसरी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.