मेरठ : थाना नौचंदी क्षेत्र के सूरजकुंड स्थित नगर निगम डिपो के पास खुलेआम फायरिंग का मामला सामने आया है. गुरुवार को भाजपा पार्षद पर सफाईकर्मियों पर फायरिंग करने का आरोप लगा है. फायरिंग में एक युवक के पैर में गोली लगी है. घायल युवक को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कर्मचारियों ने आरोपी पार्षद की पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, वार्ड 18 सरायकाजी से भाजपा के पार्षद रविंद्र सिंह की गुरुवार को डिपो प्रभारी राजेश कुमार से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. आरोप है कि भाजपा पार्षद रविंद्र अपने साथियों को लेकर नगर निगम डिपो पहुंचा. इस दौरान डिपो प्रभारी राजेश ने भी नगर निगम की गाड़ियों के ड्राइवरों को फोन करके मौके पर बुला लिया.
आरोप है कि रविंद्र ने सरेआम कई राउंड फायरिंग कर दी. फायरिंग में ड्राइवर अविनाश के पैर में गोली लगी है. घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. ड्राइवरों ने जाम लगा दिया. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी भी मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया.
पुलिस के मुताबिक, फायरिंग में घायल अविनाश सफाई कर्मचारी है. कर्मचारी को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पार्षद को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, पार्षद को भी चोटें आईं हैं, जिसका प्राथमिक इलाज कराया जा रहा है.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि भाजपा पार्षद रविन्द्र सिंह की किसी बात को लेकर सफाई कर्मचारियों से कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद पार्षद और उसके साथियों द्वारा डिपो में फायरिंग की गई. फायरिंग में आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, आगे की कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें : मुरादाबाद में दो पक्षों में विवाद; पैसों के लेनदेन में फायरिंग, मंदिर जा रहे युवक के पैर में लगी गोली