गौरेला पेंड्रा मरवाही /धमतरी : गौरेला पेंड्रा मरवाही के कोटमी में संचालित एक दुकान में शनिवार रात आग लग गई.दुकान की आग ने घर को भी चपेट में ले लिया.जिसके कारण लाखों रुपए का नुकसान हो गया.जिस घर में आग लगी वहां बेटी की शादी का सामान रखा था.जो आग के कारण जल गया.
शादी वाले घर में लगी आग : पीड़ितों के मुताबिक 4 मई को उनकी बेटी की शादी होनी थी. जिसके लिए घर वाले दहेज के साथ राशन पानी की भी व्यवस्था करके घर में रखे थे. लेकिन आग से सब कुछ जल गया. फिलहाल आग लगने की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल चुका था.
धमतरी में दो कारों में आगजनी : धमतरी में दो कार में आग लगने से अफरा तफरी मच गई थी. रुद्री दुलारी नगर गली नंबर 3 में रखी कारों में जबरदस्त आग लग गई थी. घटना बीती रात 2 बजे के बाद की बताई जा रही है. आसपास के लोगों ने दमकल की टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया लेकिन कार बुरी तरह जल चुकी है. मौके पर अग्नि शमन कर्मचारी फायरमैन अभिनव तिवारी , रोहित शिवना और चालक उमेश कौशिक आग बुझाया.
जेल से छुड़ाने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाला, अब खुद पहुंच गया जेल
बालोद में अनोखा डॉग बाइट केस, कुत्ते के मालिक पर केस दर्ज
छत्तीसगढ़ में अवैध प्रेम संबंध में आशिक का जघन्य मर्डर, पांच महीने बाद खुला राज, पांच आरोपी गिरफ्तार