दुर्ग: दुर्ग में सोमवार को भीषण आग ने एक कबाड़ व्यापारी को बर्बाद कर दिया. यहां के अंडा थाना क्षेत्र में आग लगी. इस आग में लाखों का नुकसान हो गया. आग की सूचना आस पास के लोगों ने पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस ने दमकल विभाग को सूचित किया. गनीमत रही कि जिस वक्त कबाड़ दुकान में आग लगी. उस वक्त दुकान बंद था. जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.
आग से मची अफरा तफरी: कबाड़ दुकान में लगी आग से अफरा तफरी मच गई. आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया. दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. दोपहर के समय आग लगी और करीब एक घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. अगर समय पर दमकल कर्मी नहीं पहुंचते तो यह हादसा और बढ़ सकता था.
ईद उल फितर पर दुकान थी बंद: ईद पर कबाड़ दुकान बंद थी. इस वजह से उस दुकान में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था. अगर दुकान में कोई रहता तो जनहानि हो सकती थी.
आग की सूचना मिलने पर घटनास्थल के लिए एक गाड़ी रवाना किया गया. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया- नागेंद्र सिंह,जिला अग्निशमन अधिकारी, दुर्ग अग्निशमन विभाग
आग से नुकसान का अभी आंकलन नहीं किया गया है. आग के कारणों की पड़ताल की जा रही है. दुर्ग पुलिस और दुर्ग दमकल विभाग की सतर्कता से आग की यह घटना आगे नहीं बढ़ सकी.