गुरुग्राम: गुरुग्राम में मंगलवार रात सरस्वती एंक्लेव के एक वेयरहाउस में आग लग गई. इस वेयरहाउस में कपड़े, जूते, परफ्यूम आदि की सप्लाई होती थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबित वेयरहाउस में पहले आग लगी. फिर धीरे-धीरे ये आग बढ़ती चली गई. आग ने गोदाम के आसपास के कई बिल्डिंगों को अपनी आगोश में ले लिया. इनमें एक बड़ी कंपनी का गोदाम भी शामिल है.
दो दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर: दरअसल, जिस वेयरहाउस में आग लगी, उसमें टीन का शेड बना हुआ था, इसलिए यहां आग और भी बेकाबू हो गई. आग इतनी भयानक थी कि पहले दमकल विभाग ने आधा दर्जन गाड़ियों को आग पर काबू पाने में लगाया, लेकिन जब आग बढ़ती चली गई तो दमकल विभाग को दो दर्जन गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ी. फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की दो दर्जन गाड़ियां मौके पर है.
शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका: फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं लग सका है. शुरुआती जांच में ऐसा माना जा रहा है कि शायद यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है या कोई और कारण है. फिलहाल आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.
करोड़ों का सामान जलकर खाक: इस वेयरहाउस में कई ब्रांडेड कंपनी का सामान रखा था. आग में करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि इस आग में किसी के हताहत की कोई खबर सामने नहीं आई है. फिलहाल फायर ब्रिगेड टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है. आग इतनी भयावह है कि पूरा क्षेत्र धुंआ-धुंआ हो गया है.
ये भी पढ़ें:करनाल में बीच सड़क चलती रेंज रोवर में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान