शिवपुरी: जिले की कोलारस तहसील के रिजोदा गांव से लगे पिपरोदा गांव में भीषण आग का तांडव देखने को मिला है. खेतों में खड़ी गेहूं की फसल आग में जलकर बर्बाद हो गई. पीड़ित किसानों का कहना है कि उनके खेतों में खड़ी लगभग 20 बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई.
खेत में आग ने मचाई तबाही
खेत मालिक रणवीर सिंह लोधी ने बताया कि "उसके खेतों से यह आग आगे की तरफ बढ़ी और पास के गांव में भी इस आग ने तबाही मचाई है. आग इतनी भयंकर और तेजी से बढ़ रही थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. फिर भी ग्रामीणों ने ट्रैक्टर और हार्वेस्टर की मदद से किसी तरह आग पर काबू किया. आगजनी की इस घटना की सूचना इलाके में मौजूद फायर ब्रिगेड स्टेशन को दी गई थी, लेकिन वह मौके पर समय से नहीं पहुंच पाई.

प्रशासन ने भरपाई की कही बात
बताया जा रहा है कि कोलारस तहसील के रिजोदा गांव से यह आग खेतों के जरिए बढ़ती हुई पास के गांव पिपरोदा में पहुंच गई. वहां भी इसने नुकसान पहुंचाया. इस मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि वह सुबह इस पूरे नुकसान का जायजा लेकर किसानों की भरपाई के लिए प्रशासनिक कार्रवाई करेंगे. फिलहाल पीड़ित किसान पूरी तरह से सदमे में हैं.

- रानी कमलापति स्टेशन के पास लगी आग, ट्रेक पर खड़ी थी ट्रेन, मचा हड़कंप
- मुरैना में धू धूकर जला जनरल स्टोर, लाखों का सामान हुआ राख
'मैं कुछ नहीं कर पाया साहब'
पीड़ित किसान रणवीर सिंह लोधी ने बताया कि साहब मैं अपनी आंखों के सामने अपने खेतों को बर्बाद होते हुए देख रहा था, लेकिन कुछ नहीं कर पाया मजबूर था. हां साहब मेरे खेत के बीच में एक ट्रांसफार्मर है, उसमें अचानक शार्ट सर्किट हुआ था. उसी की वजह से आग लग गई. गांव के सभी किसानों ने मिलकर आग पर काबू करने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर पाए.