ETV Bharat / state

कोटा थर्मल में आग : स्टोर में रखे सामान जले, केमिकल और मशीनरी भी जलकर खाक - FIRE IN KOTA THERMAL

थर्मल के खुले परिसर में बने हुए स्टोर में आग लगी है, जहां केमिकल से लेकर कई मशीनरी के सामान पड़े हुए हैं.

Fire In Kota Thermal Plant
कोटा थर्मल में लगी भीषण आग (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : April 7, 2025 at 4:46 PM IST

3 Min Read

कोटा: राजस्थान के कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन के स्टोर में आग लगने का मामला सामने आया है. इसकी सूचना पर नहर निगम के अग्निशमन अनुभाग सहित अन्य 15 दमकल मौके पर पहुंची है. यह आग खुले परिसर में बने हुए स्टोर में लगी है, जहां पर केमिकल से लेकर कई मशीनरी के सामान भी पड़े हुए हैं. आग ने इन सबको अपनी जद में ले लिया है. आग करीब डेढ़ घंटे से फैली हुई है और लगातार बढ़ रही है. आग के कारण थर्मल को बड़ा आर्थिक नुकसान हो चुका है.

नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास का कहना है कि आग करीब सवा दो बजे लगने की सूचना थर्मल से मिली थी. इसके बाद साथ दमकल गाड़ियां नगर निगम की रवाना की है, जबकि तीन दमकल की गाड़ियां थर्मल की भी मौके पर हैं और आग बुझाने में लगी हुई हैं. आग स्टोर परिसर में लगी है.

कोटा थर्मल में लगी आग (ETV Bharat Kota)

पढ़ें : फिर धधक रहे अरावली के पहाड़, लाख मशक्कत के बाद भी नहीं पाया जा सका काबू - FIRE IN SIROHI

राकेश व्यास का कहना है कि हमारी टीम सोमवार को 2:30 बजे के आसपास पहुंच गई थी. डेढ़ घंटे से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. अभी भी इस आग को पूरी तरह से बुझाने में 2 से 3 घंटे लगेंगे. फिलहाल, आग स्टोर परिसर के चारों तरफ फैली हुई है. वहीं, करीब 100 व्यक्ति आग बुझाने में जुटे हुए हैं.

डीसीएम, सिविल डिफेंस से लेकर नगर निगम के दमकल मौके पर : राकेश व्यास का कहना है कि मौके पर 15 दमकल और 10 टैंकर आग बुझाने में जुटे हुए हैं. फायर ब्रिगेड में 10 नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण, डीसीएम व सिविल डिफेंस की एक-एक साथ ही तीन थर्मल की दमकल शामिल हैं. जहां आग लगी है, वहां थर्मल में काफी बड़ा स्टोर है. यह खुले परिसर के साथ-साथ कुछ बिल्डिंग में भी बना हुआ है.

आग खुले परिसर में लगी थी. इसमें टायर, स्क्रेप, पुरानी गाड़ियां, लकड़ी, केमिकल, रबर व वायर से लेकर काफी सामान यहां पर पड़ा हुआ है. इसमें पुरानी मशीनरी भी है. हमने यहां पर मैकेनिक फोम भी करीब 200 से 300 किलो डाल दिया है, लेकिन आग कुछ कम हुई है. अभी कंट्रोल में नहीं आई है और यह पूरी तरफ फैली हुई है.

आग लगने की सूचना पर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. मौके पर एडीएम कृष्णा शुक्ला पहुंची हैं. इसके अलावा थर्मल के वरिष्ठ इंजीनियर भी मौके पर मौजूद हैं. थर्मल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसफ भी मौके पर है. आग काफी बड़े एरिया में फैली हुई है, जिसकी लपटें दूर तक देखने को मिल रही है. आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है.

कोटा: राजस्थान के कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन के स्टोर में आग लगने का मामला सामने आया है. इसकी सूचना पर नहर निगम के अग्निशमन अनुभाग सहित अन्य 15 दमकल मौके पर पहुंची है. यह आग खुले परिसर में बने हुए स्टोर में लगी है, जहां पर केमिकल से लेकर कई मशीनरी के सामान भी पड़े हुए हैं. आग ने इन सबको अपनी जद में ले लिया है. आग करीब डेढ़ घंटे से फैली हुई है और लगातार बढ़ रही है. आग के कारण थर्मल को बड़ा आर्थिक नुकसान हो चुका है.

नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास का कहना है कि आग करीब सवा दो बजे लगने की सूचना थर्मल से मिली थी. इसके बाद साथ दमकल गाड़ियां नगर निगम की रवाना की है, जबकि तीन दमकल की गाड़ियां थर्मल की भी मौके पर हैं और आग बुझाने में लगी हुई हैं. आग स्टोर परिसर में लगी है.

कोटा थर्मल में लगी आग (ETV Bharat Kota)

पढ़ें : फिर धधक रहे अरावली के पहाड़, लाख मशक्कत के बाद भी नहीं पाया जा सका काबू - FIRE IN SIROHI

राकेश व्यास का कहना है कि हमारी टीम सोमवार को 2:30 बजे के आसपास पहुंच गई थी. डेढ़ घंटे से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. अभी भी इस आग को पूरी तरह से बुझाने में 2 से 3 घंटे लगेंगे. फिलहाल, आग स्टोर परिसर के चारों तरफ फैली हुई है. वहीं, करीब 100 व्यक्ति आग बुझाने में जुटे हुए हैं.

डीसीएम, सिविल डिफेंस से लेकर नगर निगम के दमकल मौके पर : राकेश व्यास का कहना है कि मौके पर 15 दमकल और 10 टैंकर आग बुझाने में जुटे हुए हैं. फायर ब्रिगेड में 10 नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण, डीसीएम व सिविल डिफेंस की एक-एक साथ ही तीन थर्मल की दमकल शामिल हैं. जहां आग लगी है, वहां थर्मल में काफी बड़ा स्टोर है. यह खुले परिसर के साथ-साथ कुछ बिल्डिंग में भी बना हुआ है.

आग खुले परिसर में लगी थी. इसमें टायर, स्क्रेप, पुरानी गाड़ियां, लकड़ी, केमिकल, रबर व वायर से लेकर काफी सामान यहां पर पड़ा हुआ है. इसमें पुरानी मशीनरी भी है. हमने यहां पर मैकेनिक फोम भी करीब 200 से 300 किलो डाल दिया है, लेकिन आग कुछ कम हुई है. अभी कंट्रोल में नहीं आई है और यह पूरी तरफ फैली हुई है.

आग लगने की सूचना पर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. मौके पर एडीएम कृष्णा शुक्ला पहुंची हैं. इसके अलावा थर्मल के वरिष्ठ इंजीनियर भी मौके पर मौजूद हैं. थर्मल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसफ भी मौके पर है. आग काफी बड़े एरिया में फैली हुई है, जिसकी लपटें दूर तक देखने को मिल रही है. आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.