जींद: रधाना गांव के समीप बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती ईको गाड़ी में अचानक भीषण आग भड़क उठी. यह घटना दोपहर के समय की बताई जा रही है, जब गाड़ी सड़क पर तेजी से चल रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते लपटें उठने लगीं. गाड़ी के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत गाड़ी से छलांग लगा दी और अपनी जान बचाई. इसके बाद उसने आसपास के लोगों और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी.
खेतों तक पहुंची लपटें: सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि पास के खेतों में भी लपटें पहुंच गईं. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मेहनत और तत्परता के साथ आग पर काबू पाया. हालांकि, इस दौरान ईको गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई. खेतों में फैली आग को भी समय रहते बुझा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया.
पुलिस ने शुरू की जांच: इस घटना के बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर सड़क के दोनों ओर आवागमन को बंद कर दिया ताकि कोई और हादसा न हो. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह ईको गाड़ी किसकी थी और आग लगने का कारण क्या था. पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब इस इलाके में ऐसा हादसा हुआ हो. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस घटना के पीछे की वजह का पता लगा लिया जाएगा.