ETV Bharat / state

जींद में केनरा बैंक में लगी आग, बैंक हुआ धुआं-धुआं, दमकल विभाग के एक्शन से टला बड़ा हादसा - FIRE IN CANARA BANK JIND

जींद में केनरा बैंक में आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग और बैंक अधिकारियों को दी गई.

fire in canara bank jind
fire in canara bank jind (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 24, 2025 at 8:43 AM IST

Updated : May 24, 2025 at 8:54 AM IST

2 Min Read

जींद: हरियाणा के जींद में सफीदों नगर के रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित केनरा बैंक शाखा में आग लग गई. जब आग के कारण धुआं बैंक के पीछे से उठता दिखाई दिया तो हड़कंप मच गया. मामले की सूचना दमकल व बैंक के अधिकारियों को दी गई. सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने का कारण बैटरी में आग लगना बताया जा रहा है.

बैंक में लगी भीषण आग: मिली जानकारी के मुताबिक, केनरा बैंक के अधिकारी सायं को बैंक बंद कर चले गए थे. शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे किसी ने बैंक के पीछे गली में धुआं निकलता देखा. जिसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग और बैंक के अधिकारियों को दी गई. सूचना पाकर दमकल की गाड़ी व बैंक कर्मी मौके पर पहुंचे. जैसे ही बैंक का दरवाजा खोला तो बैंक से धुएं का गुबार निकला. बैंक में धुएं को कम करने के लिए पीछे एक स्टैंडिंग पंखा लगाया गया. जिसकी मदद से धुएं बैंक से बाहर फेंका गया.

जींद में केनरा बैंक में लगी आग (Etv Bharat)

बड़ा हादसा टला: धुआं कम होने के बाद बैंक में दमकल कर्मियों ने काफी प्रयास कर आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण बैंक में लगी बैटरी में आग लगना बताया जा रहा है. अगर समय पर आग का पता नहीं चलता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. गनीमत तो यह रही कि इस आगजनी में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. इस मामले में बैंक के सहायक मैनेजर सौरव जैन ने बताया कि आग का समय पर पता लग गया और उस पर काबू पाया गया है. ओवर हीटिंग के कारण बैटरी में आग लगी थी. ब्रांच का सारा रिकॉर्ड व अन्य उपकरण पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से दो महिला मजदूरों की मौत, दो घायल

ये भी पढ़ें: हरियाणा में प्रदूषण फैलाने वाले बिल्डरों पर होगी सख्त कार्रवाई, मंत्री राव नरबीर सिंह ने दिए निर्देश

जींद: हरियाणा के जींद में सफीदों नगर के रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित केनरा बैंक शाखा में आग लग गई. जब आग के कारण धुआं बैंक के पीछे से उठता दिखाई दिया तो हड़कंप मच गया. मामले की सूचना दमकल व बैंक के अधिकारियों को दी गई. सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने का कारण बैटरी में आग लगना बताया जा रहा है.

बैंक में लगी भीषण आग: मिली जानकारी के मुताबिक, केनरा बैंक के अधिकारी सायं को बैंक बंद कर चले गए थे. शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे किसी ने बैंक के पीछे गली में धुआं निकलता देखा. जिसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग और बैंक के अधिकारियों को दी गई. सूचना पाकर दमकल की गाड़ी व बैंक कर्मी मौके पर पहुंचे. जैसे ही बैंक का दरवाजा खोला तो बैंक से धुएं का गुबार निकला. बैंक में धुएं को कम करने के लिए पीछे एक स्टैंडिंग पंखा लगाया गया. जिसकी मदद से धुएं बैंक से बाहर फेंका गया.

जींद में केनरा बैंक में लगी आग (Etv Bharat)

बड़ा हादसा टला: धुआं कम होने के बाद बैंक में दमकल कर्मियों ने काफी प्रयास कर आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण बैंक में लगी बैटरी में आग लगना बताया जा रहा है. अगर समय पर आग का पता नहीं चलता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. गनीमत तो यह रही कि इस आगजनी में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. इस मामले में बैंक के सहायक मैनेजर सौरव जैन ने बताया कि आग का समय पर पता लग गया और उस पर काबू पाया गया है. ओवर हीटिंग के कारण बैटरी में आग लगी थी. ब्रांच का सारा रिकॉर्ड व अन्य उपकरण पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से दो महिला मजदूरों की मौत, दो घायल

ये भी पढ़ें: हरियाणा में प्रदूषण फैलाने वाले बिल्डरों पर होगी सख्त कार्रवाई, मंत्री राव नरबीर सिंह ने दिए निर्देश

Last Updated : May 24, 2025 at 8:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.