अंबाला: हरियाणा के अंबाला में पंजोखरा साहिब मधु महल के नजदीक जंगल में सरकंडों में भयंकर आग लग गई. सूचना पाते ही दमकल विभाग की दो से तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग में गद्दों की बची हुई फॉम भी आग की चपेट में आ गई. आग लगते ही आसमान में दूर-दूर तक धुआं फैल गया. जिसे देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.
दमकल विभाग ने बुझाई आग: आसपास के कई लोगों घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं, सूचना पाते ही दमकल विभाग की दो से तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. मौके पर खड़े कुछ लोगों ने बताया कि सरकंडों में भयंकर आग लग गई. जिसके चलते यहां पड़ी वेस्ट फॉम में भी आग लग गई. जिससे आग ज्यादा भड़क गई. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
दूर-दूर तक फैला धुआं: भीषण आग लगने से दूर-दूर तक धुआं फैल गया. जिसके चलते लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी और दमकल की दो से तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. घटना रविवार शाम सा़ढ़े 6 बजे की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में महिला टीचर ने उसी के स्टूडेंट के साथ बनाएं संबंध, कभी होटल तो कभी खुद के घर, अब मामला दर्ज
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, पंजाब के 2 आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: हिसार में पुलिस-बदमाश की मुठभेड़, शराब ठेके पर पर्ची फेंक कर मांगी थी फिरौती