नई दिल्ली/ नोएडा: नोएडा के फायर विभाग द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह तीन दिनों तक चलाया जा रहा है. 14 तारीख से शुरू हुए इस अभियान का बुधवार को अंतिम दिन है. इस अभियान के तहत गर्मी के मौसम में लगने वाली आग से लोगों को कैसे बचाया जाए, इसके लिए जागरूक करने का काम किया जा रहा है. साथ ही ऐसे बहुमंजिला इमारतें, सोसाइटी, अस्पताल, स्कूल सहित अन्य स्थान है. जो अग्नि सुरक्षा के मानकों को पूरा नहीं किया है, उन्हें नोटिस भी दिया जा रहा है.
यह जानकारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने कही. उन्होंने बताया कि अक्सर बिल्डर हाई राइज बिल्डिंग खड़ी कर देते हैं, पर उनके द्वारा फायर विभाग से एनओसी नहीं ली जाती है, निर्माण के दौरान एनओसी लेने के बाद फिर वह सुरक्षा के मानकों को पूरा नहीं करते हैं. जिसके चलते उन्हें नोटिस दिया गया है. समय रहते अगर उनके द्वारा अग्नि सुरक्षा से संबंधित मानक को पूरा नहीं किया गया, तो विभाग द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
फायर विभाग ने चलाया तीन दिवसीय सुरक्षा पखवाड़ा : 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक तीन दिवसीय फायर सुरक्षा पखवाड़ा विभाग द्वारा चलाया गया है, इस दौरान स्कूल ,अस्पताल, हाई राइज बिल्डिंग, सोसाइटी. होटल के साथ ही महत्वपूर्ण मार्केट सहित अन्य जगहों पर आग लगने के दौरान किस तरह से बचा जाए और आग ना लगे इसके लिए क्या-क्या उपाय किया जाए. इसको लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि यह अभियान पखवाड़े के बाद भी लगातार चलता रहेगा, ताकि आगामी दिनों में पड़ने वाली भीषण गर्मी के दौरान किसी प्रकार की कोई आग लगने की घटना ना हो और लगने पर समय रहते उसे रोका जा सके.

आग से जुड़ी लापरवाही को लेकर जागरूक करना : चीफ फायर अधिकारी ने बताया कि लोगों द्वारा छोटी सी लापरवाही की जाती है, जिसके चलते भीषण आग का रूप ले लिया जाता है. खासकर घरों में लोग अपने बिजली के पैनल को सही तरीके से ठीक नहीं करते हैं, जिससे वहां पर शॉर्ट सर्किट हो जाती है. वहीं दूसरी तरफ घरों में खाना बनाने के दौरान लोगों द्वारा सिलेंडर की नोक को बंद नहीं किया जाता है, जिससे गैस में रिसाव होने से भी आग लग जाती है. साथ ही गाड़ियों में आग लगने के पीछे गाड़ी की वायरिंग सही तरीके से ना करवाना. समय पर सीएनजी फिटेड गाड़ियों की जांच न होने से गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं होती है.
चीफ फायर अधिकारी ने सुरक्षा पखवाड़े को लेकर दी जानकारी: तीन दिनों तक चलने वाले अग्नि सुरक्षा पखवाड़े के संबंध में चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि फायर विभाग द्वारा उन मिश्रित बस्तियों में भी अग्नि सुरक्षा को लेकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है, जिन जगह पर काफी संख्या में लोग एक साथ रहते हैं. जहां आग लगने पर फायर टेंडर की गाड़ियां जाने में मुश्किलें आती है. ऐसे कुछ स्थानों पर फायर विभाग द्वारा मॉक ड्रिल करके लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

फायर मानकों को सही समय पर पूरा न करने पर होगी कार्रवाई: जिनके द्वारा लापरवाही और सुरक्षा के मानकों को पूरा नहीं किया जा रहा है, उन्हें नोटिस भी दी जा रही है. नोटिस का जवाब और मानकों को सही समय पर पूरा न करने पर उनके खिलाफ कानूनी करवाई भी की जाएगी. होटल, स्कूल और अस्पताल को विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है. जहां काफी लोग एक साथ रहते हैं. अग्निकांड के बाद उन्हें किस तरह से बचाया जाए. इसको लेकर वहां के कर्मचारियों को भी जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि आग लगने के दौरान किसी प्रकार की कोई जनहानि ना होने पाए. वहीं आग बड़ी होने पर माल की कम से कम हानि हो और समय रहते आग पर काबू पा लिया जाए.
ये भी पढ़ें :