ETV Bharat / state

विधानसभा भवन की दूसरी मंजिल पर लगी आग, मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - UTTARAKHAND LEGISLATIVE ASSEMBLY

उत्तराखंड विधानसभा भवन की दूसरी मंजिल पर पुलिस को आग लगने की सूचना मिली थी.

Etv Bharat
मौके पर पहुंचे देहरादून एसएसपी और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 11, 2025 at 8:21 PM IST

2 Min Read

देहरादून: राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है. नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को उत्तराखंड विधानसभा भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित दफ्तर में आग लगने की सूचना मिली थी. विधानसभा भवन में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

घटना शुक्रवार 11 अप्रैल की है. जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड विधानसभा भवन में कैंटीन के ऊपर दूसरी मंजिल पर बने कार्यालय से कुछ कर्मचारियों ने धुआं निकलते हुए देखा. कर्मचारियों ने नजदीक जाकर देखा तो कार्यालय की खिड़की और दरवाजों पर लगे परदे जल रहे थे. इसके अलावा कार्यालय में रखी अन्य सामग्री भी आंशिक रूप से जल गई थी. हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया था.

वहीं उत्तराखंड विधानसभा भवन में आग की सूचना मिलते ही देहरादून एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी दी. पुलिस ने मुताबिक प्रथम दृष्यता आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है. हालांकि जांच के बाद स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जाएगा. फिलहाल घटना के कारणों की विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए.

बता दें कि देहरादून जिले में बीते दो दिनों आग की कई बड़ी घटनाएं हुए. गुरुवार रात को जहां देहरादून शहर के पलटन बाजार में चार दुकानें जलकर खाक हो गई थी तो वहीं विकासनगर इलाके में भी कल एक लोडर वाहन जल गया था. इसके अलावा भी आज विकास नगर इलाके में चकराता मार्ग पर रिजॉर्ट में आग लग गई थी, जिसमें एक कॉटेज जल गया.

पढ़ें--

देहरादून: राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आई है. नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को उत्तराखंड विधानसभा भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित दफ्तर में आग लगने की सूचना मिली थी. विधानसभा भवन में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

घटना शुक्रवार 11 अप्रैल की है. जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड विधानसभा भवन में कैंटीन के ऊपर दूसरी मंजिल पर बने कार्यालय से कुछ कर्मचारियों ने धुआं निकलते हुए देखा. कर्मचारियों ने नजदीक जाकर देखा तो कार्यालय की खिड़की और दरवाजों पर लगे परदे जल रहे थे. इसके अलावा कार्यालय में रखी अन्य सामग्री भी आंशिक रूप से जल गई थी. हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया था.

वहीं उत्तराखंड विधानसभा भवन में आग की सूचना मिलते ही देहरादून एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी दी. पुलिस ने मुताबिक प्रथम दृष्यता आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है. हालांकि जांच के बाद स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जाएगा. फिलहाल घटना के कारणों की विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए.

बता दें कि देहरादून जिले में बीते दो दिनों आग की कई बड़ी घटनाएं हुए. गुरुवार रात को जहां देहरादून शहर के पलटन बाजार में चार दुकानें जलकर खाक हो गई थी तो वहीं विकासनगर इलाके में भी कल एक लोडर वाहन जल गया था. इसके अलावा भी आज विकास नगर इलाके में चकराता मार्ग पर रिजॉर्ट में आग लग गई थी, जिसमें एक कॉटेज जल गया.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.