भोपाल : राजधानी भोपाल के रानि कमलापति स्टेशन के पास गुरुवार को आग लग गई. यहां महाराणा प्रताप नगर जोन 2 में रेलवे ट्रेक के पास सूखे पेड़ और झाड़ियों ने आग पकड़ ली, जिसके बाद अचानक लपटें तेज हो गईं. इस दौरान एक ट्रेन कुछ ही दूरी पर स्थित रेलवे ट्रेक पर खड़ी थी.
आग लगने की खबर पाते ही मोके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. इन दिनों पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी की वजह से आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.
जोन 2 से लगा है रानी कमलापति स्टेशन
गौरतलब है कि रानी कमलापति स्टेशन भोपाल के महाराणा प्रताप नगर यानी एमपी नगर के जोन 2 से लगा हुआ है. जहां आग लगी वह क्षेत्र रानी कमलापति स्टेशन का आउटर है और अक्सर यहां कई ट्रेनें खड़ी रहती हैं. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और आग ट्रेक के पास नहीं पहुंच पाई.
20 मिनट में आग पूरी तरह बुझी
इस मामले की जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड के एक कर्मी ने बताया कि गर्मी की वजह से पेड़ पौधे और झाड़ियां सूखी हैं. सूखे पत्ते किसी सिगरेट या चिंगारी से जल गए होंगे, जिस वजह से आग लग गई. आग पर 20 मिनट में काबू पा लिया गया और किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
आगर में खंडहर में लगी आग

आगर के सती रोड़ क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक पुराने खंडहर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. धुएं के गुबार और लपटें दूर तक दिखाई देने लगीं. स्थानीय रहवासियों ने तुरंत नगर पालिका को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही नगर पालिका के टैंकर मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद रहवासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जन-धन हानि नहीं हुई.
यह भी पढ़ें -