ETV Bharat / state

राबर्ट्सगंज तहसील में छत पर जलते मिले दस्तावेज, फायर ब्रिगेड को देखकर भागे दो लोग - FIRE IN ROBERTSGANJ TEHSIL

तहसीलदार ने कहा- कराई जाएगी जांच, कूड़ा जलाने के दौरान शार्ट सर्किट से आग लगी

राबर्ट्सगंज तहसील में आग
राबर्ट्सगंज तहसील में आग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 8, 2025 at 11:45 PM IST

2 Min Read

सोनभद्र : राबर्ट्सगंज तहसील परिसर में मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगो ने धुआं निकलता देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायरब्रिगेड की टीम जब तहसील के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर पहुंची तो छत पर कई जगह दस्तावेज जलते हुए मिले. इसी दौरान दो व्यक्ति मौके से फायरब्रिगेड की टीम को देखकर भाग गए. फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने पहले कहा कि कूड़ा जलाया जा था, फिर उन्होंने शार्ट सर्किट की बात कही. फिर कर्मचारियों के डर कर मौके से भागने की बात कही. हालांकि उन्होंने जांच की बात कही है.

रॉबर्ट्सगंज तहसील में मंगलवार देर शाम लगभग 7 बजे आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची. तहसील के गेट का ताला तोड़कर जब फायर ब्रिगेड की टीम छत पर पहुंची तो वहां पर कई जगह दस्तावेज जलते हुए मिले. प्रभारी अग्निशमन अधिकारी करन यादव ने मौके से दो लोगों को भागते हुए देखा. इसके बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने की सूचना मिलने पर तहसीलदार अमित कुमार सिंह भी अन्य कर्मचारियों के साथ तहसील परिसर में पहुंचे.

आग बुझाते फायरकर्मी.
आग बुझाते फायरकर्मी. (ETV)

तहसीलदार ने कहा कि मामला संदिग्ध नहीं है. कूड़ा जलाया जा रहा था. उसके बाद शार्ट सर्किट से आग लगी है. मामला संदिग्ध होने से वह इनकार करते रहे. हालांकि उन्होंने मामले की जांच की भी बात कही.

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना एसडीएम, डीएम और सीडीओ को भी दी. जिलाधिकारी ने खुद के छुट्टी पर और सीडीओ के चार्ज में होने के बात कही, लेकिन घटनास्थल पर न तो एसडीएम ही पहुंचे और न ही सीडीओ. वैसे तो हसीलदार ने कहा है कि जांच करवाई जाएगी, जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार छत पर महत्वपूर्ण दस्तावेज जलाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को झटका; स्टांप चोरी मामले में 3 करोड़ से अधिक का लगा जुर्माना, रामपुर DM कोर्ट का फैसला - ABDULLAH AZAM STAMP THEFT CASE

सोनभद्र : राबर्ट्सगंज तहसील परिसर में मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगो ने धुआं निकलता देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायरब्रिगेड की टीम जब तहसील के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर पहुंची तो छत पर कई जगह दस्तावेज जलते हुए मिले. इसी दौरान दो व्यक्ति मौके से फायरब्रिगेड की टीम को देखकर भाग गए. फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया. मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने पहले कहा कि कूड़ा जलाया जा था, फिर उन्होंने शार्ट सर्किट की बात कही. फिर कर्मचारियों के डर कर मौके से भागने की बात कही. हालांकि उन्होंने जांच की बात कही है.

रॉबर्ट्सगंज तहसील में मंगलवार देर शाम लगभग 7 बजे आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची. तहसील के गेट का ताला तोड़कर जब फायर ब्रिगेड की टीम छत पर पहुंची तो वहां पर कई जगह दस्तावेज जलते हुए मिले. प्रभारी अग्निशमन अधिकारी करन यादव ने मौके से दो लोगों को भागते हुए देखा. इसके बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने की सूचना मिलने पर तहसीलदार अमित कुमार सिंह भी अन्य कर्मचारियों के साथ तहसील परिसर में पहुंचे.

आग बुझाते फायरकर्मी.
आग बुझाते फायरकर्मी. (ETV)

तहसीलदार ने कहा कि मामला संदिग्ध नहीं है. कूड़ा जलाया जा रहा था. उसके बाद शार्ट सर्किट से आग लगी है. मामला संदिग्ध होने से वह इनकार करते रहे. हालांकि उन्होंने मामले की जांच की भी बात कही.

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना एसडीएम, डीएम और सीडीओ को भी दी. जिलाधिकारी ने खुद के छुट्टी पर और सीडीओ के चार्ज में होने के बात कही, लेकिन घटनास्थल पर न तो एसडीएम ही पहुंचे और न ही सीडीओ. वैसे तो हसीलदार ने कहा है कि जांच करवाई जाएगी, जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार छत पर महत्वपूर्ण दस्तावेज जलाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को झटका; स्टांप चोरी मामले में 3 करोड़ से अधिक का लगा जुर्माना, रामपुर DM कोर्ट का फैसला - ABDULLAH AZAM STAMP THEFT CASE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.