कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया में रामेश्वरम होटल के पास एक जूते ते गोदाम में मंगलवाल को भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण गोदाम में रखे लाखों रुपए के जूते और चप्पल जलकर राख हो गए. आग कैसे लगी इसका अबतक पता नहीं चल पाया है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है. जानकारी के मुताबिक आसपास के लोगों ने गोदाम से धुआं निकलने की सूचना गोदाम के मालिक को दी. जिसके बाद गोदाम मालिक लक्खी सिंह गोदाम पहुंचे और इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी.
मौके पर गोदाम मालिक स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने में जुट गए. लेकिन धीरे-धीरे आग भयावह रूप धारण कर रही थी और लगातार आग फैलती जा रही थी. इधर, सूचना मिलने के कुछ देर के बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. गोदाम मालिक लक्खी सिंह ने बताया कि गोदाम के बाहर कचरा जमा रहता है और कुछ लोग वहां नशा भी करते हैं. लेकिन आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया है.
आगलगी की घटना को लेकर फायर पदाधिकारी ब्रज किशोर सिंह ने कहा कि आग पर काबू पाने के बाद आग से नुकसान और उसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि जैसे-जैसे गर्मी का दायरा बढ़ता जा रहा है, अगलगी की घटनाएं तेज हो रही हैं. जिस जगह पर जूते की गोदाम में आग लगी थी, वह रिहायसी इलाका है, ऐसे में अगर फायर ब्रिगेड की टीम वक्त पर नहीं पहुंचती और आग पर काबू नहीं पाती तो आग दूसरे घरों में भी फैल सकती थी.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में रामनवमी की झांकी में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
रामनवमी जुलूस के दौरान झांकी के रथ में लगी आग, मची अफरा-तफरी