विकासनगर: देहरादून जिले में चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर कनासर के पास कॉटेज में भीषण आग की घटना सामने आई है. कुछ ही देर में कॉटेज जलकर खाक हो गया. आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वरना आग फैल कर पूरे रिजॉर्ट में अपनी चपेट में ले सकती थी.
जानकारी के मुताबिक आग की घटना शुक्रवार 11 अप्रैल दोपहर बाद की है. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रम पंवार ने बताया कि कनासर के पास स्थित एक रिजॉर्ट में इन दिनों नए कॉटेज का निर्माण चल रहा है. बताया जा रहा है कि तभी एक कॉटेज में अचानक से आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. मौके पर मौजूद मजदूरों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया और आग का रिजॉर्ट के अन्य हिस्सों में फैलने से रोका.
बता दें कि इससे पहले गुरुवार देर रात को देहरादून के पलटन बाजार में भी करीब चार दुकानों में आग लग गई थी. इस अग्निकांड में बड़ा नुकसान हुआ था. वहीं गुरुवार को ही चकराता मार्ग पर लोडर वाहन भी आग लगी थी. तब ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई थी. तब भी आसपास के लोगों ने ही आग पर काबू पाया था. इस आग ने भी लोडर वाहन में मौजूद सारा सामान जलकर राख हो गया था.
पढ़ें---