विकासनगर: विकासनगर क्षेत्र के एटनबाग में परचून की दुकान के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से सारा सामान और एक बाइक जलकर राख हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रही है.
गोदाम में आग लगने से मचा हड़कंप: विकासनगर क्षेत्र में बीती देर रात एक परचून गोदाम में आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने की घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर हर्बटपुर, विकासनगर से पुलिस व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और डाकपत्थर और सेलाकुई से दो वाहन फायर ब्रिगेड बुलाए गए. दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक गोदाम का सारा सामान जलकर राख हो गया.
दमकल कर्मियों ने बमुश्किल पाया आग पर काबू: एक मोटरसाइकिल भी आग से जलकर राख हो गई. सूचना पर सीओ विकासनगर भास्कर लाल शाह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण लिया. गनीमत रही कि समय रहते दमकल कर्मियों ने आगजनी पर काबू पा लिया और कोई जनहानि नहीं हुई. सीओ विकासनगर बीएल शाह ने बताया कि 112 से सूचना मिली थी की गोदाम में आग लगी है. जिस पर डाकपत्थर और सेलाकुई से दो वाहन फायर टेंडरों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है. घटना में हुए नुकसान का राजस्व विभाग और अग्निशमन विभाग आकलन कर रहा है, साथ ही स्थिति नियंत्रण में है.
पढ़ें-कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियां बुलानी पड़ी