नैनीताल/रुड़की: नैनीताल में एक घर में अचानक भीषण आग लग गई. जिससे अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते आग से पूरा घर जलकर गया. जिससे लोगों का नुकसान हो गया. वहीं, घर पर मौजूद लोगों ने किसी से अपनी जान बचाई. उधर, हरिद्वार जिले के बंजारेवाला गांव में भी आग लगने से भूसा, पशुओं के बनाई झोपड़ियां और तीन ट्रैक्टर जल गए.
नैनीताल में दो मंजिला घर जला: नैनीताल के धोबी घाट क्षेत्र में दो मंजिला घर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. आग लगने से पूरा घर जल कर खाक हो गया. स्थानीय लोगों ने घर में आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल कर्मियों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद घर में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया.
घटना के वक्त घर पर मौजूद थे 6 लोग: पीड़ित राजू चौधरी ने बताया उनके घर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी. गनीमत रही कि आग लगने ही उनके परिवार के सभी 6 सदस्य घर से बाहर निकल आए. उन्होंने बताया कि आग से घर में रखे आभूषण, पैसे और बहुमूल्य सामान जलकर खाक हो गया.
दमकल के देरी से पहुंचने से लोगों में आक्रोश: स्थानीय निवासी रोहित, विकास, अरुण समेत अन्य लोगों ने बताया कि आग लगने की घटना के बाद दमकल कर्मियों को सूचित कर दिया गया था, लेकिन सूचना के बावजूद भी दमकल कर्मी करीब 1 घंटे की देरी से पहुंचे, जिसके चलते घर जलकर खाक हो गया.
हरिद्वार के बंजारेवाला गांव में आग का तांडव: वहीं, हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंजारेवाला गांव में भी अग्निकांड देखने को मिला. जहां देर शाम भूसे और पशुओं की कई झोपड़ियों में अचानक आग लग गई. झोपड़ियों में आग लगने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई.

जिसके बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें आसमान छूने लगी. इसी बीच भीड़ में शामिल किसी ग्रामीण ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
सूचना मिलते ही तत्काल फायर और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया गया. इस घटना में ग्रामीणों का लाखों का नुकसान हो गया. जिसमें पशु बाड़े, भूसे की झोपड़ियां और तीन ट्रैक्टर आग की चपेट में आ गए. गनीमत रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई.
ये भी पढ़ें-