ETV Bharat / state

केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति झुलसा, कईयों के फंसे होने की सूचना, मौके पर जुटा प्रशासन - FIRE IN CHEMICAL FACTORY

केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति झुलसा कईयों के फंसे होने की सूचना, मौके पर जुटा प्रशासन

fire in chemical factory
केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 6, 2025 at 11:56 PM IST

2 Min Read

हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र स्थित इब्राहिमपुर मार्ग पर रविवार रात एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में उठता दिखाई देने लगा.

हरिद्वार के ग्राम इब्राहिमपुर में स्थित गणपति केमिकल फैक्ट्री में रात करीब 9 बजे लगी भीषण आग ने हड़कंप मचा दिया. धू-धू कर जलती फैक्ट्री की लपटें इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की सूचना तुरंत दी गई. लेकिन दमकल विभाग की टीम काफी देर से मौके पर पहुंची.

हरिद्वार केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग (Video-ETV Bharat)

इस बीच ग्रामीणों ने अपनी ओर से बाल्टियों और टैंकरों से आग पर काबू पाने की कोशिश की. मगर फैक्ट्री में मौजूद केमिकलके कारण आग और भी तेजी से फैलती गई. आग की भयावहता को देखते हुए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई. दमकल कर्मियों और पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो देर रात तक जारी रहा.

घटना के बाद इब्राहिमपुर और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है. प्रशासन ने इलाके को घेराबंदी कर लिया और लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की. जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से एंबुलेंस और मेडिकल टीमों को भी तैनात कर दिया गया है.

सूचना मिलते ही हरिद्वार के एसपी सिटी पंकज गैरोला खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना पर तत्काल फायर टीम को रवाना किया गया. मौके पर पाया गया कि एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया है. जिसे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, फैक्ट्री के अंदर कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका अब भी बनी हुई है. फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए सिडकुल, मायापुर और दूसरे फायर स्टेशनों से गाड़ियां मंगाई गई है. आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. लेकिन दमकल कर्मी लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के चमोली में जली कार में मिला महिला का कंकाल, कर्नाटक नंबर का है वाहन

हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र स्थित इब्राहिमपुर मार्ग पर रविवार रात एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में उठता दिखाई देने लगा.

हरिद्वार के ग्राम इब्राहिमपुर में स्थित गणपति केमिकल फैक्ट्री में रात करीब 9 बजे लगी भीषण आग ने हड़कंप मचा दिया. धू-धू कर जलती फैक्ट्री की लपटें इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की सूचना तुरंत दी गई. लेकिन दमकल विभाग की टीम काफी देर से मौके पर पहुंची.

हरिद्वार केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग (Video-ETV Bharat)

इस बीच ग्रामीणों ने अपनी ओर से बाल्टियों और टैंकरों से आग पर काबू पाने की कोशिश की. मगर फैक्ट्री में मौजूद केमिकलके कारण आग और भी तेजी से फैलती गई. आग की भयावहता को देखते हुए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई. दमकल कर्मियों और पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो देर रात तक जारी रहा.

घटना के बाद इब्राहिमपुर और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है. प्रशासन ने इलाके को घेराबंदी कर लिया और लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की. जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से एंबुलेंस और मेडिकल टीमों को भी तैनात कर दिया गया है.

सूचना मिलते ही हरिद्वार के एसपी सिटी पंकज गैरोला खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना पर तत्काल फायर टीम को रवाना किया गया. मौके पर पाया गया कि एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गया है. जिसे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं, फैक्ट्री के अंदर कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका अब भी बनी हुई है. फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए सिडकुल, मायापुर और दूसरे फायर स्टेशनों से गाड़ियां मंगाई गई है. आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. लेकिन दमकल कर्मी लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के चमोली में जली कार में मिला महिला का कंकाल, कर्नाटक नंबर का है वाहन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.