साहिबगंज: गुरुवार को राजमहल थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित महाजन टोली के एक लकड़ी मिल में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक लकड़ी मिल के आसपास के लोगों ने धुंआ उठ देखा तो पता चला कि अंदर रखे लकड़ी में आग लगी हुई है. लोगों ने तुरंत मिल मालिक गौतम चिरानियां को इसकी जानकारी दी. साथ ही दमकल विभाग को भी इसकी सूचना दी.
सूचना मिलने पर क्षेत्र की पावर सप्लाई भी बंद कर दी गई. जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें मिल के दूसरे छोर तक पहुंच गई. लगभग चालीस मिनट बाद दमकल कर्मी पहुंचे. जहां एक ओर दमकल टीम आग बुझाने में लगी थी, वहीं दूसरी तरफ आग की लपटें पड़ोसी संजय झा के घर तक पहुंच गई.
यह देख आसपास के घरों के मोटर पंप से पानी डालकर आग की लपटों को कुछ हद तक शांत किया गया. इस बीच दमकल के साथ स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि इतने देर में मिल के अंदर रखी सारी लकड़ियां जलकर खाक हो गई.
लोगों की मानें तो इस घटना में तकरीबन 60 से 70 लाख रपये की बेशकीमती लकड़ी, फर्नीचर इत्यादि जलकर राख हो गया. हालांकि आग कैसे लगी, फिलहाल इस पर कुछ भी स्पष्ट नहीं है. मिल मालिक ने भी आशंका जताई है कि इसमें किसी असामाजिक तत्व की हरकत या साजिश हो सकती है. मौके पर राजमहल थाना प्रभारी विक्रम कुमार सहित पुलिस बल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले पर हर बिंदु पर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: साहिबगंज में दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर, दो लोको पायलट की मौत, चार घायल
साहिबगंज में चार दिनों से लापता महिला का शव बरामद, हत्या की आशंका