गिरिडीह: गर्मी आरंभ हो चुका है. महुआ का सीजन भी चल रहा है. इस बीच कई जगहों पर आग लगने की घटना भी सामने आ रही है. इस बार आग गिरिडीह के सीसीएल बनियाडीह क्षेत्र के भदुआ पहाड़ी के झाड़ियों में लगी थी. जिस स्थान पर आग लगी है, उसके पास सीसीएल का मैगजीन हाउस (बारूद घर) मौजूद है. जबकि दूसरी तरफ एसएसबी जवानों का कैंप है.
कैंप में मौजूद जवानों की नजर अचानक पहाड़ी से उठ रहे धुएं पर पड़ी. जिसके बाद एसएसबी के अधिकारी और जवान मौके और पहुंचे और आग को बुझाने का काम शुरू किया. पहाड़ी इलाके में आग लगने से जवानों को बुझाने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. पहाड़ के निचले भाग में लगी आग पर जवानों ने काबू पा लिया, लेकिन ऊपरी हिस्से की आग पर काबू पाने के लिए दमकल का सहारा लेना पड़ा.
मौके पर जवानों ने दमकल की टीम को सूचना दी. जिसके बाद दमकल टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया. पहाड़ी इलाका होने से आग को बुझाने में दमकल टीम को भी थोड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उधर आग लगने की सूचना जवानों द्वारा सीसीएल को दे दी गई है. दमकल और एसएसबी जवानों की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है.
जिले के भदुआ पहाड़ी इलाके में हर वर्ष आग लगती है. हाल ही में एक महीना पूर्व में भी इसी पहाड़ी में आग लगी की घटना सामने आई थी. जबकि पिछले साल भी इस पहाड़ी इलाके में आग लगी थी. जानकारों का कहना है कि इस पहाड़ी में महुआ चुनने के लिए या फिर किसी नशेड़ियों के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है.
ये भी पढ़ें- लकड़ी मिल में लगी भीषण आग, चपेट में आए कई घर
थोड़ी सी लापरवाही से जल रहा भविष्य, पैसों की खातिर लोग जंगल में लगा दे रहे हैं आग
गोमो रेलवे यार्ड में खड़ी रेलगाड़ी में लगी आग, कोच पूरी तरह से जलकर खाक