ETV Bharat / state

हल्दूचौड़ में खड़ी फसल आग से हुई स्वाहा, रुड़की में कूड़े के ढेर में लगी आग - WHEAT FIELD FIRE IN HALDWANI

हल्द्वानी में हल्दूचौड़ में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.

wheat field fire in haldwani
हल्द्वानी हल्दूचौड़ में गेहूं के खेत में लगी आग (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 4, 2025 at 11:31 AM IST

2 Min Read

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ में गेहूं के खेत में भीषण आग लगने से फसल जलकर राख हो गई. मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी और स्थानीय लोगों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं जिला प्रशासन किसान के नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है.

बीते दिन ग्राम बमेठा बांगर खीमा निवासी काश्तकार गोविंद सिंह चौहान के गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई. आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग विकराल होने के चलते अग्निशमन के गाड़ी को मौके पर बुलाया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग पर भी काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग अधिक होने के चलते काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया.

आग लगने से किसान को काफी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि काश्तकार का करीब 2 एकड़ में बोई फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि गेहूं के खेत के पास से बिजली का तार गुजर रहा था. जिसके चलते तार में चिंगारी निकलने से गेहूं के खेत में आग पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से काश्तकार की नुकसान की भरपाई की मांग की है. अग्निशमन अधिकारी मनिंदर पाल सिंह का कहना है कि लगने के कारण की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टिया शार्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है. वहीं जिला प्रशासन किसान के नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है.

रुड़की में कूड़े के ढेर में लगी आग: हरिद्वार जिले के रुड़की में उस समय हड़कंप मच गया जब आवासीय बस्ती के पास पड़े कूड़े के ढेर में आग लग गई. आग लगने से आवासीय बस्ती के लोग घरों से बाहर निकले और घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आवासीय बस्ती तक आग को फैलने से रोका गया. दमकल कर्मियों द्वारा अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आवासीय बस्ती को बड़ा नुकसान होने की संभावना थी.

पढे़ं-

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ में गेहूं के खेत में भीषण आग लगने से फसल जलकर राख हो गई. मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी और स्थानीय लोगों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. वहीं जिला प्रशासन किसान के नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है.

बीते दिन ग्राम बमेठा बांगर खीमा निवासी काश्तकार गोविंद सिंह चौहान के गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई. आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग विकराल होने के चलते अग्निशमन के गाड़ी को मौके पर बुलाया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग पर भी काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग अधिक होने के चलते काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया.

आग लगने से किसान को काफी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि काश्तकार का करीब 2 एकड़ में बोई फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि गेहूं के खेत के पास से बिजली का तार गुजर रहा था. जिसके चलते तार में चिंगारी निकलने से गेहूं के खेत में आग पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से काश्तकार की नुकसान की भरपाई की मांग की है. अग्निशमन अधिकारी मनिंदर पाल सिंह का कहना है कि लगने के कारण की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टिया शार्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है. वहीं जिला प्रशासन किसान के नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है.

रुड़की में कूड़े के ढेर में लगी आग: हरिद्वार जिले के रुड़की में उस समय हड़कंप मच गया जब आवासीय बस्ती के पास पड़े कूड़े के ढेर में आग लग गई. आग लगने से आवासीय बस्ती के लोग घरों से बाहर निकले और घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आवासीय बस्ती तक आग को फैलने से रोका गया. दमकल कर्मियों द्वारा अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आवासीय बस्ती को बड़ा नुकसान होने की संभावना थी.

पढे़ं-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.