ETV Bharat / state

गाजियाबाद में ट्यूब बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, अग्निशमन विभाग की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा - FIRE IN TUBE FACTORY GHAZIABAD

गाजियाबाद स्थित ट्यूब बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.

ट्यूब बनाने की फैक्ट्री में लगी आग
ट्यूब बनाने की फैक्ट्री में लगी आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : April 13, 2025 at 5:50 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. इसी कड़ी में रविवार को गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित वृंदावन गार्डन स्थित ट्यूब बनाने वाली कंपनी के गोदाम में आग लग गई. गोदाम में भारी मात्रा में कच्चा माल भरा हुआ था. गनीमत यह रहा कि समय रहते अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक, 13 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सूचना प्राप्त हुई कि राजबाग मैट्रो स्टेशन के पास फैक्ट्री में आग लगी है. सूचना प्राप्त होते ही तत्काल फायर स्टेशन साहिबाबाद से दो फायर टेंडर घटनास्थल को रवाना हुए. वहां पहुंचकर देखा गया कि आग ट्यूब कंपनी प्लाट नं0-161, वृंदावन गार्डन साहिबाबाद के प्लास्टिक के पाइप और टंकियों में लगी थी. तुरंत जिले के अन्य फायर स्टेशनों से फायर टेंडर की मांग की गई.

इसके बाद कुछ समय के अंतराल पर फायर स्टेशन वैशाली से एक फायर टेंडर को घटनास्थल पर बुलाया गया. आग के नियंत्रण में होने पर जनपद के अन्य फायर स्टेशन से बुलाई गई गाड़ियों को आधे रास्ते से वापस कर दिया गया. आग बुझ जाने के पश्चात स्थलीय निरीक्षण किया गया कि कहीं इसमें जनहानि तो नहीं हुई.

दरअसल, फैक्ट्री और गोदाम में बढ़ती आपकी घटनाओं को देखते हुए गाजियाबाद अग्निशमन विभाग द्वारा विशेष अभियान संचालित किया गया है. इसके तहत जिले की फैक्ट्री में जाकर अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि सुरक्षा के इंतजामों को परखा जा रहा है. ऐसी फैक्ट्रियां जहां पर मानक के अनुरूप अग्नि सुरक्षा के इंतजाम नहीं है, उन्हें नोटिस जारी कर समय रहते पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. इसी कड़ी में रविवार को गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित वृंदावन गार्डन स्थित ट्यूब बनाने वाली कंपनी के गोदाम में आग लग गई. गोदाम में भारी मात्रा में कच्चा माल भरा हुआ था. गनीमत यह रहा कि समय रहते अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के मुताबिक, 13 अप्रैल को दोपहर 12 बजे सूचना प्राप्त हुई कि राजबाग मैट्रो स्टेशन के पास फैक्ट्री में आग लगी है. सूचना प्राप्त होते ही तत्काल फायर स्टेशन साहिबाबाद से दो फायर टेंडर घटनास्थल को रवाना हुए. वहां पहुंचकर देखा गया कि आग ट्यूब कंपनी प्लाट नं0-161, वृंदावन गार्डन साहिबाबाद के प्लास्टिक के पाइप और टंकियों में लगी थी. तुरंत जिले के अन्य फायर स्टेशनों से फायर टेंडर की मांग की गई.

इसके बाद कुछ समय के अंतराल पर फायर स्टेशन वैशाली से एक फायर टेंडर को घटनास्थल पर बुलाया गया. आग के नियंत्रण में होने पर जनपद के अन्य फायर स्टेशन से बुलाई गई गाड़ियों को आधे रास्ते से वापस कर दिया गया. आग बुझ जाने के पश्चात स्थलीय निरीक्षण किया गया कि कहीं इसमें जनहानि तो नहीं हुई.

दरअसल, फैक्ट्री और गोदाम में बढ़ती आपकी घटनाओं को देखते हुए गाजियाबाद अग्निशमन विभाग द्वारा विशेष अभियान संचालित किया गया है. इसके तहत जिले की फैक्ट्री में जाकर अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि सुरक्षा के इंतजामों को परखा जा रहा है. ऐसी फैक्ट्रियां जहां पर मानक के अनुरूप अग्नि सुरक्षा के इंतजाम नहीं है, उन्हें नोटिस जारी कर समय रहते पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.