दुर्ग: नंदनी थाना इलाके में आज बड़ा हादसा टल गया. दरअसल अहिवारा पेट्रोल पंप के सर्वर रुम में आज अचानक आग लग गई. आग लगते है वहां पर मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई. आनन फानन में फायर फाइटर टीम को बुलाया गया. किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हो इसके लिए एसडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी गई. सर्वर रुम और पेट्रोल पंप मशीन के बीच ज्यादा दूरी नहीं थी. हादसा जानलेवा और खतरनाक साबित हो सकता था.
एसडीआरएफ की टीम: पेट्रोल पंप कर्मियों ने एसडीआरएफ की टीम को आते ही हालात के बारे में जानकारी दी. एसडीआरएफ के जवानों ने जान पर खेलकर आग को फैलने से रोका. अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. पेट्रोल पंप के सर्वर रुम में आग कैसे लगी ये पता नहीं चल पाया है.
बड़ा हादसा टला: जिला सेनानी और जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ''पेट्रोल पंप प के सर्वर रूम में आग लगने की खबर अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को दी गई. सूचना मिलते ही अग्निशमन के दमकल टीमों को मौके पर तत्काल रवाना किया गया. अग्निशमन कर्मियों ने पेट्रोल पंप के सर्वर रूम में लगी आग को बड़ी बहादुरी से कंट्रोल किया और आग को आस पास के इलाकों तक बढ़ने से रोक लिया.आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र का उपयोग किया गया''.
न्याय के लिए भटक रहा एक परिवार, 8 महीने से ज्यादा बीते लेकिन चोर नहीं पकड़ा गया
देश के सबसे बड़े राजनीतिक हत्याकांड की बरसी, भूपेश बघेल ने किया शहीदों को नमन
फिल्म सिटी का इंतजार जल्द होगा समाप्त, 2 महीने में शुरू होगा काम, छत्तीसगढ़ को मिलेगा अलग मुकाम