नई दिल्ली: दिल्ली के रिठाला इलाके में मंगलवार की रात को उस समय कोहराम मच गया, जब एक फैक्ट्री में अचानक से भीषण आग लग गई. आग में 4 लोगों की मौत की खबर है.बता दें कि आग इतनी भयानक लगी कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग ने कुछ ही समय में पूरी इमारत को ही अपनी चपेट में ले लिया.
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार रिठाला इलाके में एक फैक्ट्री में करीब सवा सात बजे आग की सूचना मिली. आग ने पूरी इमारत को ही आगोश में ले लिया. सूचना के बाद मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची. सूचना पर पहुंची दमकलकर्मियों ने आग बुझाने की कवायद शुरू कर दी. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल को करीब 16 गाड़ियां पहुंची, जिनकी मदद से दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी.
#WATCH | दिल्ली | कल शाम करीब 7.30 बजे रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास एक पॉलीथीन फैक्ट्री में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए: दिल्ली पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2025
तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
(वीडियो घटनास्थल से है।) pic.twitter.com/JW8yMoKtsl
मिली जानकारी के अनुसार जिस फैक्ट्री में आग लगी वह केमिकल की फैक्ट्री थी. इसके अलावा इस इमारत में अन्य कई फैक्ट्री भी संचालित हो रही थी. आशंका जताई जा रही है कि इस फैक्ट्री में कुछ लोग भी फंसे हुए हो सकते हैं. हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल दमकल विभाग द्वारा लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है.
बता दें कि दिल्ली एनसीआर में गर्मी के मौसम में आग की घटनाओं में इजाफा हो जाता है. फायर विभाग आग की घटनाओं को कम करने केलिए मुख्तलिफ प्रयास करता है.
ये भी पढ़ें:
- मोती नगर में स्थित बैंक्विट हॉल में लगी भीषण आग, एक की मौत
- गाजियाबाद में AC के कंप्रेसर में ब्लास्ट, आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूटे, एक की मौत, एक गंभीर
- नोएडा के गारमेंट शोरूम में एसी ब्लास्ट होने के कारण लगी थी आग, जांच में हुआ खुलासा
- गाजियाबाद में AC के कंप्रेसर में ब्लास्ट, आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूटे, एक की मौत, एक गंभीर
- नोएडा के गारमेंट शोरूम में एसी ब्लास्ट होने के कारण लगी थी आग, जांच में हुआ खुलासा