रांचीः राजधानी के शराब दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी लगातार चोरी और गबन कर रहे हैं. ताजा मामला रांची के लालपुर थाना क्षेत्र का है. यहां स्थित एक सरकारी शराब दुकान के कर्मचारियों ने 45 लाख रुपए का गबन किया है. मामले को लेकर लालपुर थाने में शराब दुकान के चार कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
लालपुर थाने में मामला दर्ज
रांची के लालपुर थाना क्षेत्र के करमटोली चौक के पास स्थित सरकारी शराब दुकान में करीब 45 लाख रुपए का गबन कर लिया गया है. गबन का आरोप दुकान के चार कर्मचारियों गोवर्धन ठाकुर, निरंजन उरांव, राकेश कुमार और सौरभ कुमार सिंह पर लगा है. इस मामले में सरकारी शराब दुकानों से पैसा वसूली के लिए नियुक्त कंपनी एमएस फ्रंटलाइन बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक सर्वजीत कुमार ने चारों के खिलाफ लालपुर थाने में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्या है एफआईआर में
कंपनी के प्रबंधक की ओर से थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि आरोपियों ने जुलाई 2023 से फरवरी 2025 के बीच गबन किया है. इसका खुलासा ऑडिट के बाद भौतिक सत्यापन के दौरान हुआ है. जिसमें पाया गया कि जुलाई 2023 से फरवरी 2025 के बीच करीब 16 करोड़ की शराब दुकान में होनी चाहिए थी. लेकिन जांच में यह पता चला कि 27 मार्च 2024 और 25 अक्टूबर 2024 को दुकान में चोरी हुई थी. उस समय 21 लाख की शराब चोरी हुई थी.
उसके बाद जनवरी 2025 को दुकान में आग लग गई थी. जिसमें एक करोड़ से अधिक की क्षति हुई थी. इस हिसाब से 14 करोड़ 66 लाख रुपए सरकारी खाता में जमा होना चाहिए था. मगर 14 करोड़ 21 लाख रुपए ही सरकार के खाते में जमा हुआ. करीब 45 लाख रुपए का गबन किया गया है. वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद लालपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः
हजारीबाग में सरकारी राशि का गबन, बीडीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी