ETV Bharat / state

राजकीय महोत्सव में प्रस्तुत किया गया अश्लील संगीत, वित्त मंत्री ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, कहा-अधिकारियों पर कार्रवाई करे - BANSHIDHAR NAGAR STATE FESTIVAL

श्री बंशीधर नगर राजकीय महोत्सव को लेकर वित्त मंत्री ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. जिसमें प्रशासन पर कई आरोप लगाए हैं.

BANSHIDHAR NAGAR STATE FESTIVAL
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : March 24, 2025 at 10:49 PM IST

2 Min Read

पलामूः गढ़वा का श्री बंशीधर नगर महोत्सव विवादों में आ गया है. श्री बंशीधर नगर महोत्सव के आयोजन को लेकर झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. इस पत्र में गढ़वा जिला प्रशासन पर कई गंभीर बातें लिखी गई हैं.

वित्त मंत्री ने यह अनुशंसा की है कि राजकीय महोत्सव आयोजन करने की जिम्मेवारी डीसी की जगह कमिश्नर या विभागीय सचिव को दें. वित्त मंत्री ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि जानकारी के अनुसार राजकीय महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील गानों को परोसा गया है, इन गानों पर मंच के सामने बैठे लोग संभवत जिला प्रशासन के अधिकारी झूमते नजर आ रहे थे.

राजकीय महोत्सव पर 80 लाख रुपए बजट का प्रावधान है. 50 लाख रुपए गढ़वा जिला प्रशासन को अग्रिम राशि का भुगतान किया गया था. इस राशि के माध्यम से शास्त्रीय संगीत, कवि सम्मेलन, आदिवासी लोक नृत्य, बांसुरी वादन जैसे संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन होना था. पत्र में लिखा गया है कि भोजपुरी संगीत के माध्यम से अश्लील गानों के प्रस्तुतीकरण से श्रीबंशीधर नगर महोत्सव की भव्यता और दिव्यता भंग हुई है.

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पूरे मामले में दोषी अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. वित्त मंत्री ने महोत्सव के लिए जारी की गई राशि की ऑडिट करने की आवश्यकता बताई है. 19 एवं 20 मार्च को गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में राजकीय महोत्सव का आयोजन किया गया था. श्री बंशीधर नगर में भगवान श्री कृष्ण की ऐतिहासिक मूर्ति मौजूद है. श्री बंशीधर नगर को श्री कृष्णा कॉरिडोर का हिस्सा बनाने की भी घोषणा हुई है.

ये भी पढ़ेंः

श्री बंशीधर महोत्सव सांस्कृतिक महोत्सव का रंगारंग आगाज, कार्यक्रम के दौरान दिखा अव्यवस्था का आलम

पलामूः गढ़वा का श्री बंशीधर नगर महोत्सव विवादों में आ गया है. श्री बंशीधर नगर महोत्सव के आयोजन को लेकर झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. इस पत्र में गढ़वा जिला प्रशासन पर कई गंभीर बातें लिखी गई हैं.

वित्त मंत्री ने यह अनुशंसा की है कि राजकीय महोत्सव आयोजन करने की जिम्मेवारी डीसी की जगह कमिश्नर या विभागीय सचिव को दें. वित्त मंत्री ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि जानकारी के अनुसार राजकीय महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील गानों को परोसा गया है, इन गानों पर मंच के सामने बैठे लोग संभवत जिला प्रशासन के अधिकारी झूमते नजर आ रहे थे.

राजकीय महोत्सव पर 80 लाख रुपए बजट का प्रावधान है. 50 लाख रुपए गढ़वा जिला प्रशासन को अग्रिम राशि का भुगतान किया गया था. इस राशि के माध्यम से शास्त्रीय संगीत, कवि सम्मेलन, आदिवासी लोक नृत्य, बांसुरी वादन जैसे संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन होना था. पत्र में लिखा गया है कि भोजपुरी संगीत के माध्यम से अश्लील गानों के प्रस्तुतीकरण से श्रीबंशीधर नगर महोत्सव की भव्यता और दिव्यता भंग हुई है.

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पूरे मामले में दोषी अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. वित्त मंत्री ने महोत्सव के लिए जारी की गई राशि की ऑडिट करने की आवश्यकता बताई है. 19 एवं 20 मार्च को गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में राजकीय महोत्सव का आयोजन किया गया था. श्री बंशीधर नगर में भगवान श्री कृष्ण की ऐतिहासिक मूर्ति मौजूद है. श्री बंशीधर नगर को श्री कृष्णा कॉरिडोर का हिस्सा बनाने की भी घोषणा हुई है.

ये भी पढ़ेंः

श्री बंशीधर महोत्सव सांस्कृतिक महोत्सव का रंगारंग आगाज, कार्यक्रम के दौरान दिखा अव्यवस्था का आलम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.