ETV Bharat / state

पातालकोट तामिया के दीवाने हुए फिल्म डायरेक्टर्स, दो फिल्मों की शूटिंग अगले हफ्ते - FILM SHOOTING IN PATALKOT

लाइट कैमरा एक्शन से गूंजेगी पातालकोट की वादियां, फिल्म डायरेक्टर्स ने फाइनल की शूटिंग की तारीखें.

FILM SHOOTING IN PATALKOT
अगले हफ्ते शुरू हो रही शूटिंग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 10, 2025 at 11:25 PM IST

Updated : April 11, 2025 at 12:00 AM IST

2 Min Read

छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के तामिया और पातालकोट में इन दिनों फिल्म डायरेक्टर्स डेरा डाले हुए हैं और जल्द ही यहां दो फिल्मों की शूटिंग होने जा रही है. टूरिज्म बोर्ड की पहल और जिला प्रशासन के सहयोग से तामिया-पातालकोट सहित कई दर्शनीय स्थलों पर दो तेलगू फिल्मों की शूटिंग होने जा रही है. दोनों फिल्मों की शूटिंग के लिए लोकोशन भी फाइनल हो गई.

प्रशासन से अनुमति के बाद अगले सप्ताह तेलगू कलाकार छिंदवाड़ा आएंगे और करीब 25 दिनों तक शूटिंग में शामिल होंगे. इन फिल्मों में 150 से अधिक स्थानीय कलाकारों व तकनीकि युवाओं का सहयोग लिया जाएगा, जिससे रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे.

FILM SHOOTING IN CHHINDWARA
फिल्म डायरेक्टर्स को दी गई परमिशन (Etv Bharat)

फिल्म डायरेक्टर्स को दी गई परमिशन

शूटिंग की अनुमति का पत्र जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार ने आरबीजी मूवीज के महाप्रबंधक पुरषोत्तम भारद्वाज को प्रदान किया. इस मौके पर पर्यटन प्रबंधक गिरीश लालवानी भी उपस्थित थे. जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत ने बताया, '' कलेक्टर शीलेंंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार, एडीएम केसी बोपचे के प्रयासों से दोनों फिल्मों की शूटिंग की अनुमति रिकार्ड समय में दी गई है.''

काजरा-चिमटीपुर होम स्टे भी शूटिंग लोकेशन में

नोडल अधिकारी बलराम राजपूत ने आगे कहा, '' दोनों फिल्मों की 80 प्रतिशत शूटिंग तामिया-पातालकोट और चिमटीपुर में सहित कई स्थानों पर होगी. जिला प्रशासन ने फिल्म बनाने वाली टीम को जिले में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित होम स्टे में शूटिंग के लिए टूरिस्ट विलेज काजरा और चिमटीपुर के होम स्टे की भी परमिशन दी है.''

तामिया और पातालकोट में होगी 80 फीसदी शूटिंग

दोनों तेलगु फिल्मों की लगभग 80 फीसदी शूटिंग तामिया और पातालकोट की हसीन वादियों और पहाड़ों के बीच होगी. इसमें काम करने के लिए करीब 30 कलाकार हैदराबाद से आएंगे और 150 से अधिक स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाकर फिल्मों से जोड़ा जाएगा. मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों के प्रचार के साथ मध्य प्रदेश फिल्म पर्यटन नीति 2025 का मुख्य उद्देश्य राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाना, व फिल्म निर्माण संबंधी आधारभूत ढांचे में निवेश आकर्षित करना है.

यह भी पढ़ें -

छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के तामिया और पातालकोट में इन दिनों फिल्म डायरेक्टर्स डेरा डाले हुए हैं और जल्द ही यहां दो फिल्मों की शूटिंग होने जा रही है. टूरिज्म बोर्ड की पहल और जिला प्रशासन के सहयोग से तामिया-पातालकोट सहित कई दर्शनीय स्थलों पर दो तेलगू फिल्मों की शूटिंग होने जा रही है. दोनों फिल्मों की शूटिंग के लिए लोकोशन भी फाइनल हो गई.

प्रशासन से अनुमति के बाद अगले सप्ताह तेलगू कलाकार छिंदवाड़ा आएंगे और करीब 25 दिनों तक शूटिंग में शामिल होंगे. इन फिल्मों में 150 से अधिक स्थानीय कलाकारों व तकनीकि युवाओं का सहयोग लिया जाएगा, जिससे रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे.

FILM SHOOTING IN CHHINDWARA
फिल्म डायरेक्टर्स को दी गई परमिशन (Etv Bharat)

फिल्म डायरेक्टर्स को दी गई परमिशन

शूटिंग की अनुमति का पत्र जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार ने आरबीजी मूवीज के महाप्रबंधक पुरषोत्तम भारद्वाज को प्रदान किया. इस मौके पर पर्यटन प्रबंधक गिरीश लालवानी भी उपस्थित थे. जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत ने बताया, '' कलेक्टर शीलेंंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार, एडीएम केसी बोपचे के प्रयासों से दोनों फिल्मों की शूटिंग की अनुमति रिकार्ड समय में दी गई है.''

काजरा-चिमटीपुर होम स्टे भी शूटिंग लोकेशन में

नोडल अधिकारी बलराम राजपूत ने आगे कहा, '' दोनों फिल्मों की 80 प्रतिशत शूटिंग तामिया-पातालकोट और चिमटीपुर में सहित कई स्थानों पर होगी. जिला प्रशासन ने फिल्म बनाने वाली टीम को जिले में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित होम स्टे में शूटिंग के लिए टूरिस्ट विलेज काजरा और चिमटीपुर के होम स्टे की भी परमिशन दी है.''

तामिया और पातालकोट में होगी 80 फीसदी शूटिंग

दोनों तेलगु फिल्मों की लगभग 80 फीसदी शूटिंग तामिया और पातालकोट की हसीन वादियों और पहाड़ों के बीच होगी. इसमें काम करने के लिए करीब 30 कलाकार हैदराबाद से आएंगे और 150 से अधिक स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाकर फिल्मों से जोड़ा जाएगा. मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों के प्रचार के साथ मध्य प्रदेश फिल्म पर्यटन नीति 2025 का मुख्य उद्देश्य राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाना, व फिल्म निर्माण संबंधी आधारभूत ढांचे में निवेश आकर्षित करना है.

यह भी पढ़ें -

Last Updated : April 11, 2025 at 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.