जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के काको प्रखंड के पाली में फिल्म प्रोड्यूसर हैदर अली द्वारा एक फिल्म सिटी का निर्माण कराया गया है. इसमें मुंबई से कलाकार आकर फिल्में बना रहे हैं. अब तक इस फिल्म सिटी में लगभग छह फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. यह फिल्म सिटी अब तक कई फिल्म प्रोड्यूसरों और कलाकारों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है.
लघु सिंचाई मंत्री ने की सराहना: फिल्म सिटी का दौरा करने के लिए लघु सिंचाई मंत्री संतोष कुमार सुमन भी पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि बिहार का पहला फिल्म सिटी उनके जिले में बनवाया गया है, और इसके लिए वह तहे दिल से हैदर अली का आभार व्यक्त करते हैं. मंत्री ने कहा कि मुंबई से आकर गांव में फिल्म सिटी का निर्माण करवाना एक बहुत ही सराहनीय कदम है, इससे सभी क्षेत्रों में विकास होगा.
"जिस तरह से मुंबई से चलकर गांव में फिल्म सिटी का निर्माण कराया गया है, तहे दिल से हैदर अली का आभार व्यक्त करता हूं. इससे सभी क्षेत्रों में विकास होगा. सरकार द्वारा फिल्म सिटी के निर्माण के लिए सब्सिडी की घोषणा की गई है और जितनी मदद हो सकेगी उसका समर्थन करूंगा."-संतोष कुमार सुमन, मंत्री, लघु सिंचाई
फिल्मों की शूटिंग हुई शुरू: वर्तमान में इस फिल्म सिटी में एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसका नाम "कन्या धन" रखा गया है. इस फिल्म में बड़े-बड़े कलाकार जैसे अखिलेश जैन और धीरज पंडित काम कर रहे हैं.
गांव में विकास और रोजगार के मिलेंगे अवसर: हैदर अली ने बताया कि वह इस गांव के ही निवासी हैं और इस क्षेत्र में फिल्म सिटी का निर्माण करने का उनका उद्देश्य गांव को विकसित करना है. उन्होंने कहा कि शहर में बहुत से लोग फिल्म उद्योग से जुड़ी गतिविधियां करते हैं लेकिन गांव में कुछ नया करना और यहां के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करना उनका मुख्य लक्ष्य है.
"फिल्म सिटी के निर्माण से आसपास के इलाकों में विकास होगा, बड़े-बड़े होटल का निर्माण होगा और स्थानीय लोग भी रोजगार प्राप्त करेंगे. इसके अलावा एक विद्यालय का भी निर्माण कर रहे हैं, जहां कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोग ट्रेनिंग ले सकेंगे. फिल्म सिटी में बन रही फिल्म "कन्या धन" एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित है. यह फिल्म उन कुरीतियों को उजागर करेगी, जिनमें एक लड़की को शादी के बाद ससुराल में अत्याचार और प्रताड़ना सहनी पड़ती है."-हैदर अली, फिल्म प्रोड्यूसर
सामाजिक मुद्दे पर आधारित फिल्म: बता दें कि "कन्या धन" फिल्म में यह संदेश दिया जाएगा कि अगर बेटियां ससुराल में खुश नहीं रहती हैं, तो परिवार को उन्हें सम्मान के साथ वापस घर लाना चाहिए. हैदर अली ने कहा कि समाज में यह परंपरा नहीं होनी चाहिए कि किसी लड़की को शादी के बाद ससुराल में ही दुख भोगते रहना पड़े.
मनोज कुमार के निधन पर शोक: फिल्म प्रोड्यूसर हैदर अली ने फिल्म इंडस्ट्री के बड़े अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मनोज कुमार एक महान फिल्म निर्माता थे, जिन्होंने देश के बारे में कई प्रेरणादायक फिल्में बनाई. हैदर अली ने उन्हें अपना गुरु मानते हुए कहा कि उनके लिए शब्दों में श्रद्धांजलि देना मुश्किल है, और वे उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं.