ETV Bharat / state

बेतिया में महिलाओं ने कानूनगो के साथ की मारपीट, जमीन में हेरफेर का आरोप लगाकर किया हंगामा - FIGHT IN BETTIAH

बेतिया में जमाबंदीदारों ने जमकर बवाल किया. जमीन में हेरफेर का आरोप लगाकर महिला कानूनगो के साथ मारपीट की. पढ़ें पूरी खबर

बेतिया बंदोबस्ती कार्यालय में मारपीट
बेतिया बंदोबस्ती कार्यालय में मारपीट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 8, 2025 at 8:01 PM IST

2 Min Read

बेतिया: बिहार के बेतिया में जमीन के हेरफेर का आरोप लगाकर जमीन मालिकों ने जमकर बवाल किया. बुधवार को बंदोबस्त भू अभिलेख पटना से तीन सदस्यीय टीम लौरिया बंदोबस्त कार्यालय जांच करने पहुंची थी. तभी नाराज महिलाओं ने महिला सर्वे टीम की काननूगो के साथ धक्का मुक्की की और महिला कानूनगो की पिटाई कर दी.

बेतिया में महिला कानूनगो से मारपीट : मामला लौरिया बंदोबस्त कार्यालय की है. महिला कानूनगो से मारपीट के बाद बंदोबस्त कार्यालय में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि लौरिया बंदोबस्त कार्यालय में पटना की टीम जांच करने पहुंची थी. तभी उग्र जमीन मालिकों ने कानूनगो से धक्का-मुक्की करने लगे. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर मामले को शांत किया.

बेतिया बंदोबस्ती कार्यालय में मारपीट
बेतिया बंदोबस्ती कार्यालय में मारपीट (ETV Bharat)

"मामले की जांच की जायेगी और इसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंपी जायेगी. सभी किसान प्रपत्र आठ में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. सभी के साथ न्याय होगा." -पंकज कुमार, निदेशक, बंदोबस्त भू अभिलेख, पटना

60 जमीन मालिको की जमीन दूसरे नाम चढ़ा दिया: बताया जाता है कि मौजा बरवा शेख के लगभग 60 जमाबंदीदारों की जमीन का सर्व किसी अन्य के नाम पर चढ़ा दिया गया है. जमीन मालिकों का कहना है की जमीन उनके जोत आबाद में है तथा उनका रसीद कटते आ रहा है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने अंचल से लेकर जिला पदाधिकारी सहित भूमि राजस्व मंत्री सहित अन्य जगह लिखित आवेदन देकर गुहार लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें

बेतिया: बिहार के बेतिया में जमीन के हेरफेर का आरोप लगाकर जमीन मालिकों ने जमकर बवाल किया. बुधवार को बंदोबस्त भू अभिलेख पटना से तीन सदस्यीय टीम लौरिया बंदोबस्त कार्यालय जांच करने पहुंची थी. तभी नाराज महिलाओं ने महिला सर्वे टीम की काननूगो के साथ धक्का मुक्की की और महिला कानूनगो की पिटाई कर दी.

बेतिया में महिला कानूनगो से मारपीट : मामला लौरिया बंदोबस्त कार्यालय की है. महिला कानूनगो से मारपीट के बाद बंदोबस्त कार्यालय में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि लौरिया बंदोबस्त कार्यालय में पटना की टीम जांच करने पहुंची थी. तभी उग्र जमीन मालिकों ने कानूनगो से धक्का-मुक्की करने लगे. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझा कर मामले को शांत किया.

बेतिया बंदोबस्ती कार्यालय में मारपीट
बेतिया बंदोबस्ती कार्यालय में मारपीट (ETV Bharat)

"मामले की जांच की जायेगी और इसकी रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंपी जायेगी. सभी किसान प्रपत्र आठ में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. सभी के साथ न्याय होगा." -पंकज कुमार, निदेशक, बंदोबस्त भू अभिलेख, पटना

60 जमीन मालिको की जमीन दूसरे नाम चढ़ा दिया: बताया जाता है कि मौजा बरवा शेख के लगभग 60 जमाबंदीदारों की जमीन का सर्व किसी अन्य के नाम पर चढ़ा दिया गया है. जमीन मालिकों का कहना है की जमीन उनके जोत आबाद में है तथा उनका रसीद कटते आ रहा है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने अंचल से लेकर जिला पदाधिकारी सहित भूमि राजस्व मंत्री सहित अन्य जगह लिखित आवेदन देकर गुहार लगा चुके हैं.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.